केसी त्यागी ने कहा, दो बड़ी पार्टियों के अहम की वजह से यूपी में गठबंधन नहीं हुआ
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि हमने यूपी में भी महागठबंधन की कवायद की थी लेकिन दो बड़ी पार्टियों के अहम की वजह से गठबंधन नहीं हो सका।
पटना [जेएनएन]। जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि यूपी की दो बड़ी पार्टियों के अहम के कारण यूपी में कोई गठबंधन या महागठबंधन नहीं बन सका। हमलोगों ने तो बहुत कोशिश की लेकिन गठबंधन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यूपी में महागठबंधन में शामिल ना हो पाने का उन्हें अफसोस हैं।
जदयू कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने के लिए जदयू महासचिव केसी त्यागी रविवार को पटना पहुंचे हैं।सोमवार को होने वाली बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमे नोटबंदी,यूपी चुनाव, यूनिफार्म सिविल कोड और आरक्षण पर दिए हालिया बयानों पर चर्चा होगी।
बिहार में बिछ रही यूपी चुनाव की बिसात, कौन देगा शह - कौन देगा मात
उधर, रविवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में बिहार जैसा महागठबंधन के लिए राजद सुप्रीमो प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान और अखिलेश यादव से लालूजी ने बात की है। इसके अलावा अन्य सेक्यूलर दलों के नेताओं से भी बात चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।