Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कौटिल्य नगर के नाले को भी पाट कर विकसित होगी सड़क

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 03:04 AM (IST)

    आशियाना मोड़ से सटे विधायकों और मंत्रियों के निजी आशियाने वाले इलाके की सड़क भी चौड़ी होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना। आशियाना मोड़ से सटे विधायकों और मंत्रियों के निजी आशियाने वाले इलाके की सड़क भी चौड़ी होगी। पथ निर्माण विभाग ने इस इलाके की सड़क को चौड़ा किए जाने को ले अपनी योजना तैयार कर ली है। कौटिल्य नगर में कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के बंगले भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी संकरी है सड़क

    कौटिल्य नगर की जो सड़क आशियाना मोड़ के समीप बेली रोड से जुड़ती है वह सड़क दो लेन की भी नहीं है। सड़क के किनारे बड़े नाले की वजह से सड़क का चौड़ीकरण संभव नहीं हो पा रहा है। बेली रोड में जाम की स्थिति में यह एक वैकल्पिक सड़क के रूप में भी है जिससे हवाई अड्डा वाली सड़क में निकल कर आगे बढ़ते हैं लोग।

    नाले को पाट कर बनेगी सड़क

    कौटिल्य नगर इलाके का जो नाला है उसकी चौड़ाई अपने आप में डेढ़ लेन सड़क की है। स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधा को ध्यान में रख कुछ जगहों पर नाले को पाट दिया है जिससे वे अपनी दुकान और मकान तक पहुंचते हैं। पथ निर्माण विभाग ने तय किया है कि नाले वाले हिस्से को पाट कर इस सड़क को हवाई अड्डा मोड़ तक विकसित कर दिया जाएगा। सड़क के लिए पहले से जगह भी उपलब्ध है।

    शहीद पीर अली मार्ग को मिलेगी कनेक्टिवटी

    आशियाना-दीघा मोड़ की तर्ज पर नाले को पाट कर बनने वाली इस सड़क से सीधे शहीद पीर अली मार्ग की कनेक्टिवटी मिल रही है। सड़क दो लेन में विकसित होगी।