Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Purnima: पटना में कारगिल चौक से गायघाट तक नहीं चलेंगे वाहन, यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था; देखिए जरूरी नंबरों की सूची

    By Prashant KumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 08:35 AM (IST)

    Patna News कार्तिक पूर्णिमा की वजह से पटना में कारगिल चौक से गायघाट तक वाहन नहीं चलेंगे। इस रास्ते से केवल गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन गुजरेंगे। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। खबर में जानिए आप कहां पार्क कर सकते हैं वाहन।

    Hero Image
    Kartik Purnima: पटना में कारगिल चौक से गायघाट तक नहीं चलेंगे वाहन, यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, पटना। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार को कारगिल चौक से गायघाट तक सवारी एवं व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। इस रास्ते से केवल गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन गुजरेंगे। मार्ग के सभी कट बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ खजांची रोड से अशोक राजपथ होकर पटना साइंस कॉलेज एवं पटना कॉलेज ग्राउंड में जाने की अनुमति होगी। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर काफी भीड़ होती है। छठ महापर्व की तरह प्रमुख गंगा घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

    साथ ही पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत आठ अस्पतालों के लिए नजदीकी घाट से जुड़ने वाले मार्गों को खाली रखा जाएगा। यह आदेश सुबह पांच बजे से लेकर रात में भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगा।

    यहां पार्क कर सकते हैं वाहन

    • दीघा क्षेत्र के घाटों के लिए : पाटिलपथ के ऊपर जेपी सेतु छोर उत्तर और दक्षिण दोनों फ्लैंक में, मीनार घाट के सामने खाली जगह में, दीघा जर्नादन घाट गोलंबर के पूरब खाली स्थान पर, सूर्य मंदिर चौहट्टा के पूरब एवं पश्चिम पाटीपुल घाट अंडरपास तक आरओबी के नीचे।
    • जेपी सेतु से जुड़े घाटों के लिए : जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर एक एवं दो के बीच पूरब गंगा पथ से सटे खाली स्थान पर।
    • दीघा गेट नंबर 93/92/88 घाट : गेट नंबर 88 जाने वाले रास्ते में, गेट नंबर 93 के अंदर गंगा पथ के दक्षिण, चिमनी के नजदीक।
    • दीघा गेट नंबर 83 घाट : गंगा पथ के उत्तर घाट के रास्ते में।
    • पहलवान घाट एवं बांसघाट : घाट जाने वाले रास्ते में पूरब व पश्चिम।
    • कलेक्ट्रेट घाट एवं महेंद्रू घाट : जेपी गंगा पथ के नीचे उत्तर रास्ते में एवं गांधी मैदान के अंदर।
    • काली घाट एवं पटना कालेज घाट : पटना कालेज मैदान में।
    • एनआइटी मोड़ से गायघाट तक : साइंस कालेज मैदान में।
    • गायघाट व इसके आसपास के घाट : गायघाट पुल के नीचे, आलमगंज के हाथिया बगान और लोहा गोदाम।
    • पटना सिटी क्षेत्र के घाट : चौक स्थित सिटी स्कूल और मंगल तालाब परिसर।

    महत्वपूर्ण संपर्क नंबर

    • जिला नियंत्रण कक्ष : 0612-2219810/22192342.
    • पुलिस नियंत्रण कक्ष : 112/94700013893.
    • पटना सिटी नियंत्रण कक्ष : 0612-26318134.
    • यातायात नियंत्रण कक्ष : 0612-2219151/94706306155.
    • एसडीओ, पटना सिटी : 94731912026.
    • एसडीओ, पटना सदर : 94731912007.
    • एसडीओ, दानापुर : 94731912018.
    • सिटी एसपी, पश्चिम : 94734003359.
    • सिटी एसपी, पूर्वी : 947340033610.
    • सिटी एसपी, मध्य : 943182296911.
    • ट्रैफिक एसपी : 943182297012.
    • ग्रामीण एसपी : 943182296813.
    • एसएसपी : 9431822967

    ये भी पढ़ें -

    Bheem Sansad: 'संविधान निर्माताओं ने सभी तबकों के विकास की बात कही लेकिन...', भीम संसद में आए लोगों ने बड़ी बातें कह दीं