नीतीश के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की चर्चा, केसी त्यागी ने कहा- गलत है
जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कर्नाटक के एक समाचारपत्र में छपी खबर का खंडन किया है जिसमें लिखा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते ह ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। कर्नाटक मीडिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बताकर सबको संशय में डाल दिया है। एक समाचार पत्र में छपी इस खबर का खंडन करते हुए जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि एेसी कोई बात ही नहीं है, नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि दूर-दूर तक एेसी कोई बात नहीं है। दरअसल वे राष्ट्रपति पद की चर्चा कर रहे हैं और इसके लिए एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किए जाने की वकालत भी कर रहे हैं, इसके लिए वो सबसे मुलाकात कर रहे हैं, वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोच्चि जाने से पहले कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए राजग विरोधी सभी दलों को एकजुट होकर एक संयुक्त उम्मीदवार को खड़ा करने की बात की थी। इस बात की चर्चा को कर्नाटक मीडिया ने गलत ढंग से पेश किया।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का ऑफर- मैं अपनी सारी संपत्ति सुमो को आधी दाम पर देने को तैयार
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि हमारी पार्टी विपक्ष की एकजुटता की पक्षधर है। उन्होंने कहा, जेडीयू का मानना है कि विपक्ष को मिलकर एक राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में बोले नीतीश- बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
विपक्ष की सबसे वरिष्ठ नेता होने की वजह से सोनिया गांधी को आगे आकर राजनैतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए।केसी त्यागी ने आगे बताया कि नीतीश कुमार ने इस संबंध में एनसीपी और लेफ्ट पार्टियों से भी चर्चा की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।