Bihar Crime News: 24 घंटे में सुलझाई गैस वेंडर के मर्डर की गुत्थी, इस वजह से सहयोगी ने कराई थी हत्या; पांच गिरफ्तार
गुरुवार को कंकड़बाग थाने के अंतर्गत टेम्पो स्टैंड सब्जीमंडी के पीछे एलआइओ पार्क के पास एक गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था और पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने बताय कि गैस सिलेंडर से भरा रंजीत का ठेला खींच रहे सहयोगी राहुल कुमार (रामाधार गली करबिगहिया) ने दुर्व्यवहार से तंग आकर हत्या की साजिश रची थी।

जागरण संवाददाता, पटना। Gas Vendor Murder Mystery Solved: कंकड़बाग थाने की पुलिस ने सब्जीमंडी के पीछे एलआइजी पार्क के पास गैस वेंडर रंजीत राम की हत्या की गुत्थी 24 घंटे में सुलझा ली। साथ ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गैस सिलेंडर से भरा रंजीत का ठेला खींच रहे सहयोगी राहुल कुमार (रामाधार गली, करबिगहिया) ने दुर्व्यवहार से तंग आकर हत्या की साजिश रची थी।
30 में दी गई हत्या की सुपारी
उसने सूरज कुमार (महनारगंज, वैशाली) और संदीप कुमार (त्रिपोलिया पत्थरी घाट देवीस्थान, आलमगंज) को 30 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। पांच हजार रुपये दिए थे। बाकी रकम वारदात के बाद देने वाला था।
इनके अलावा हथियार मुहैया कराने वाले आलमगंज निवासी राजेश और साजिश में संलिप्त सन्नी कुमार (जवाहर कालोनी रोड नंबर एक) को गिरफ्तार किया गया है। एक और अभियुक्त अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को दी।
राहुल के बयान पर हुआ था शक
प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज उसे सुनाई नहीं दी, जबकि सीसीटीवी फुटेज की सूक्ष्म निगरानी से स्पष्ट हो गया कि पिस्टल पर साइलेंसर नहीं लगा था। इससे पुलिस का शक राहुल पर गहराया। उसके मोबाइल की जांच की गई, जिससे मालूम हुआ कि उसने आखिरी बार सूरज से बात की थी।
सख्ती से सवाल करने पर राहुल ने बताया कि रंजीत अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करते थे। कुछ महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी, मगर फिर से काम करने लगा। उसके हाथ की हड्डी टूटी थी, तब भी रंजित अनाप-शनाप कहते हैं। आजिज होकर उसने हत्या की सुपारी दे डाली।
संदीप ने सिर में मारी थी गोली
जांच में मालूम हुआ कि सूरज बाइक चला रहा था। संदीप पीछे बैठा था। उसी ने रंजित के सिर में सटा कर गोली मारी थी। उनकी बाइक और दोनों के हेलमेट भी बरामद हो गए। पूछने पर उसने बताया कि हत्या के बाद राजेश को पिस्टल दी थी।
पुलिस ने राजेश के घर पर दबिश दी तो वहां से कट्टा मिला, लेकिन हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं हुई। उसने बताया कि मां पिस्टल लेकर चली गई है। संदीप के पिता भी आर्म्स एक्ट के आरोप में डेढ़ महीने से जेल में हैं।
आलमगंज थाने में एक और प्राथमिकी की गई है। पुलिस उसकी मां की भी तलाश कर रही है। वहीं, सभी कड़ियों को जोड़ने वाले राहुल के साढ़ू सोनू की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
क्या है मामला
गुरुवार की सुबह सब्जी मंडी के पीछे एलआइजी पार्क के पास गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक रंजीत राम अनामिका गैस एजेंसी में काम करते थे। वे मूलरूप से नालंदा जिले के चंडी थानांतर्गत दयालपुर के निवासी थे। यहां पत्नी और बच्चों के साथ अशोक नगर रोड नंबर 14 में रहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।