Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनेर पासी कमेटी के अध्यक्ष बने कामता चौधरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Sep 2020 06:24 PM (IST)

    अखिल भारतीय पासी समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गई।

    मनेर पासी कमेटी के अध्यक्ष बने कामता चौधरी

    संसू, मनेर: अखिल भारतीय पासी समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गई। सुरेंद्र चौधरी ने अध्यक्षता की। कमेटी में मनेर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पूर्व अध्यक्ष कामता चौधरी को अध्यक्ष, गोपाल चौधरी को सचिव, जग्गू चौधरी को कोषाध्यक्ष, शिवबालक चौधरी को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को यूथ कमेटी का सचिव, ऋषभ कुमार को उपाध्यक्ष व मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान संगठन के राजेश्वर प्रसाद चौधरी, जिला सचिव शकर चौधरी, विनोद चौधरी व अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदराबाद एक्सप्रेस से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

    संसू, खगौल: सिकंदराबाद एक्सप्रेस से जीआरपी ने शनिवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। दानापुर जीआरपी प्रभारी सुनील दूबे ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मापुरा थाने के लक्ष्मी चौक बैरिया निवासी श्रीकात सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह के पास से 63 बोतल शराब जब्त की गई है। विकास वर्तमान में पटना सिटी क्षेत्र में रहता है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। फतुहा में पोषण मेले का आयोजन

    संसू, फतुहा: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय फतुहा में शनिवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं सीडीपीओ जया मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इस दौरान जीविका, स्वास्थ्य विभाग व आगनबाड़ी के कर्मी मौजूद थे। मेले में सरकारी स्तर पर पौष्टिक आहार व फलों का स्टॉल लगाया गया था। मौके पर मतदाता जागरुकता अभियान पर भी चर्चा की गई। सामुदायिक शौचालय से होगी सहूलियत

    अथमलगोला/नौबतपुर: अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा में और नौबतपुर के फरीदपुर पंचायत में शनिवार को सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ हुआ। बीडीओ रितिका सहाय एवं मुखिया राणा पंकज कुमार ने कहा कि इससे गाव के लोगों को बड़े आयोजनों में सहूलियत होगी। नौबतपुर में मुखिया ममता देवी एवं बीडीओ नीरज आनंद ने कहा कि गाव साफ-सुथरा होगा तो कई गंभीर रोगों से निजात मिलेगी।