Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकेत सरोवर के नाम से जाना जाएगा कच्ची तालाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 01:46 AM (IST)

    मौर्यालोक परिसर में आइसक्रीम पार्लर खोलने की अनुमति मिलेगी। पटना एयरपोर्ट और आयकर गोलंबर के पास वाटर कूलर लगाने का निर्णय होगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में मार्ग दर्शिका विशेष अध्ययन में कार्यरत व्यक्तियों की सेवा विस्तार होगा।

    Hero Image
    साकेत सरोवर के नाम से जाना जाएगा कच्ची तालाब

    पटना। गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब अब साकेत सरोवर के नाम से जाना जाएगा। भाजपा के युवा नेता साकेत सिंह की असमय मौत हो गई थी। वे बाबा बलराम के पोते थे। इसके साथ ही वार्ड 44 में केंद्रीय विद्यालय के पश्चिम रोड संख्या तीन में स्थित सचिवालय कालोनी का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी राम बालक सिंह बालक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 56वीं साधारण बैठक में नाम बदलाव पर मुहर लगने की संभावना है। महापौर सीता साहू के कार्यकाल की अंतिम बैठक है। इसमें 40 एजेंडे पर मुहर लगेगी।

    -----------

    हनुमान नगर एलआइजी पार्क का

    नाम श्यामदेव सिंह स्मृति पर होगा

    हनुमान नगर एलआइजी पार्क का नाम श्यामदेव सिंह स्मृति पर होगा। वार्ड 22 बी में अन्नपूर्णा भवन के आगे शिवमंदिर से मुख्य सड़क तक अन्नपूर्णा पथ के नाम से जाना जाएगा। स्टेशन रोड और जमाल रोड के बीच स्थित चौक का नामकरण डा. विजय कुमार चौधरी के नाम पर कर दिया जाएगा।

    ----------

    वार्ड 38 और 48 में बनेगा

    अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

    वार्ड 38 और वार्ड 48 में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण पर मुहर लगेगी। मौर्यालोक परिसर में आइसक्रीम पार्लर खोलने की अनुमति मिलेगी। पटना एयरपोर्ट और आयकर गोलंबर के पास वाटर कूलर लगाने का निर्णय होगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में मार्ग दर्शिका विशेष अध्ययन में कार्यरत व्यक्तियों की सेवा विस्तार होगा। वार्ड 66 में उच्च क्षमता के बोरिग अधिष्ठापित करने, वार्ड 38 में उच्च क्षमता बोरिग के स्थल का बदलाव करने, वार्ड 48 में जलापूर्ति का लाइन विस्तार कराने, विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने, जलापूर्ति प्रमंडल की योजना स्थल परिवर्तन करने, वार्ड दो में भूगर्भ नाला और पीसीसी रोड निर्माण साईं कृपा से ईशान किशन-रामपुकार के मकान तक करने, छठ महापर्व में तालाबों और घाटों के निर्माण पर राशि भुगतान करने का फैसला होगा।

    -------------

    गुलबीघाट पर सस्ती दर पर लकड़ी उपलब्ध कराएगा उड़ान फाउंडेशन

    गुलबीघाट पर गीता सपनों की उड़ान फाउंडेशन को गुलबी घाट शवदाह गृह पर निर्धारित दर पर लकड़ी एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति की स्वीकृति दी जाएगी। पहले से भामा शाह फाउंडेशन सस्ते दर पर लकड़ी की बिक्री करता था। वार्ड 45 में रात्रि पाली में दुर्घटना के क्रम में असामायिक मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने की सहमति मिलेगी। खेतान मार्केट के सामने अवस्थित निगम के खाली भूखंड पर चल रहे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट की दुकानों के विस्तार पर सहमती मिलेगी। मुख्य अभियंता कार्यालय में दक्ष कर्मी उपलब्ध कराने और जलापूर्ति शाखा में मानवबल की आपूर्ति करने के मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा। कब्रिस्तान की पंजी के स्वीकृति के संबंध में में निर्णय लिए जाएंगे। वार्ड सभा के शेष बचे कच्ची नाली गली जीर्ण-शीर्ष योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देने का निर्णय लिया जाएगा।

    ------------

    नगर विकास भवन के लिए

    जमीन देने पर होगा विचार

    नगर विकास भवन के निर्माण के लिए पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास 1.5 एकड़ भूमि पर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के मुद्दे पर विमर्श होगा। सहमति मिलने पर नगर विकास भवन बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। नगर विकास विभाग निगम के समक्ष अनापत्ति प्रमाणपत्र देने की मांग की गई है।