पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश अजीत ने ली शपथ, 37 पहुंची न्यायाधीशों की संख्या, अब भी 16 पद खाली
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 1 अगस्त 2025 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इस नियुक्ति के साथ ही पटना हाईकोर्ट में वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है जबकि कुल स्वीकृत पद 53 हैं। इस तरह अब भी 16 न्यायिक पद रिक्त हैं जिससे न्यायिक प्रणाली के बोझ को लेकर चिंता बनी हुई है

विधि संवाददाता, जागरण, पटना। पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश अजीत कुमार ने सोमवार को न्यायिक पद की शपथ ग्रहण की। यह शपथ हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी हॉल में मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली ने दिलाई। शपथग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, महाधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
न्यायाधीश अजीत कुमार की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा की गई थी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 1 अगस्त, 2025 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इस नियुक्ति के साथ ही पटना हाईकोर्ट में वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है, जबकि कुल स्वीकृत पद 53 हैं। इस तरह अब भी 16 न्यायिक पद रिक्त हैं, जिससे न्यायिक प्रणाली के बोझ को लेकर चिंता बनी हुई है।
न्यायाधीश अजीत कुमार का जन्म 22 नवम्बर, 1974 को हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा तिलैया सैनिक स्कूल से प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक तथा विधि की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1999 में उन्होंने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया और 2001 से विधिवत वकालत प्रारंभ की। उन्होंने श्रम और सेवा कानूनों में विशेष दक्षता हासिल की और वरीय अधिवक्ता रामबालक महतो के साथ कार्य किया। बाद में वे राज्य सरकार के वकील भी बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।