पटना एनएमसीएच में स्टाइपेंड बढ़ाने की उठी मांग को लेकर जूनियर डाक्टरों का प्रदर्शन
डॉक्टरों ने कहा कि वर्तमान में उन्हें 20 हजार रुपये स्टाइपेंड मिल रहा है। इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया जाना चाहिए। फिलहाल उन्होंने मरीजों की सेवाओं को बाधित नहीं किया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आदर्श ने कहा कि सरकार ने यदि उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो सोमवार से ओपीडी सेवा बाधित की जा सकती है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी(पटना)। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को काला बिल्ला बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि वर्तमान में उन्हें 20 हजार रुपये स्टाइपेंड मिल रहा है। इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया जाना चाहिए। जूनियर डॉक्टरों ने इस दौरान सरकार को चेतावनी दी कि फिलहाल उन्होंने मरीजों की सेवाओं को बाधित नहीं किया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आदर्श ने कहा कि सरकार ने यदि उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो सोमवार से ओपीडी सेवा बाधित की जा सकती है। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने कई बार पत्र के माध्यम से सरकार तक अपनी बातें पहुंचाई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों की परेशानी को समझते हुए विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है।
एनएमसीएच परिसर में हुए इस प्रदर्शन में इंटर्न्स, जूनियर डॉक्टर, महिला व पुरुष सभी डॉक्टर शामिल थे। मौके पर डॉक्टरों ने नारा भी लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।