Bihar Elections 2025: भाजपा अध्यक्ष नड्डा की दो जनसभा आज, गृह मंत्री अमित शाह भी तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे बिहार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं, जहाँ वे औरंगाबाद और वैशाली में जनसभाएँ करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुँच रहे हैं। शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सीवान, बक्सर, बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का बिहार दौरा आज।
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दो दिवसीय बिहार प्रवास पर पटना आ रहे हैं। नड्डा औरंगाबाद के गोह एवं वैशाली के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुवार को पटना पहुंचेंगे। अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पटना पहुंचने के बाद अमित शाह भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
नड्डा गुरुवार की सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट से वे औरंगाबाद स्थित गोह के लिए रवाना होंगे। 12 बजे गोह विधानसभा क्षेत्र में हाई स्कूल खेल मैदान, हसपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा वैशाली के पातेपुर के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा दो बजे पातेपुर में श्रीरामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 23 अक्टूबर से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। 23 अक्टूबर को पटना पहुंचने के बाद अमित शाह पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 24 अक्टूबर को अमित शाह सिवान एवं बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 अक्टूबर को अमित शाह बिहारशरीफ, मुंगेर एवं खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।