Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी गंगा पथ पर लगेंगे 20 फीट ऊंचे भव्य गेट, उकेरे जाएंगे गंगा के 11 पौराणिक नाम

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 08:53 AM (IST)

    पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जेपी गंगा पथ को नया रूप देने के लिए सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। पथ के किनारे 20 फीट ऊंचे भव्य गेट लगाए जा रहे ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेपी गंगा पथ पर लगेंगे 20 फीट ऊंचे भव्य गेट

    जागरण संवाददाता, पटना। जेपी गंगा पथ को राजधानी के नए आकर्षण के रूप में विकसित करने की दिशा में पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बड़े पैमाने पर सुंदरीकरण कार्य शुरू किए जा रहे हैं। 

    इसी कड़ी में पथ किनारे 20 फीट ऊंचे भव्य गेट लगाने का कार्य शुरू हुआ है। इन गेटों को आधुनिक डिजाइन, मजबूत संरचना और पाउडर कोटिंग के साथ तैयार किया जाएगा ताकि ये लंबे समय तक टिकाऊ और आकर्षक दिखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव 

    इन विशेष आर्क गेटों पर गंगा के स्थान पर उसके सांस्कृतिक व पौराणिक महत्व वाले पर्यायवाची नाम स्टेनलेस स्टील लेटर में उकेरे जाएंगे। इसका उद्देश्य गंगा की विभिन्न पहचान को दर्शाते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाना है। 

    गेट के दोनों ओर कॉलम पर हाई-क्वालिटी फैसाड लाइटिंग लगाई जाएगी, जो रात के समय पूरे क्षेत्र को भव्य रूप प्रदान करेगी। साथ ही, मुख्य प्रवेश बिंदु पर गंगा किनारे फूड स्ट्रीट का विशेष साइन भी स्थापित किया जाएगा, जिससे फूड स्ट्रीट की पहचान और आकर्षण और अधिक मजबूत होगा। 

    अधिकारियों के अनुसार, सजावटी गेटों के निर्माण से जेपी गंगा पथ का सौंदर्य निखरेगा और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। निर्माण कार्य स्थल चयन के बाद जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    गेटों पर उकेरे जाएंगे गंगा के ये 11 नाम

    भागीरथी, देव नदी, मंदाकिनी, सुरसरिता, जाह्नवी, ध्रुवनंदा, नदीश्वरी, अमरतरंगिनी, देवपगा, त्रिपथगा व अलकनंदा।