Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Birth Anniversary: नीतीश कुमार ने सुनाई जेपी की कहानी, 1974 में गांधी मैदान में जुटी भीड़ का भी किया जिक्र

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:45 PM (IST)

    JP Birth Anniversary मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम ने खुद जेपी की कहानी सुनाई। अमित शाह के सिताब दियारा आने पर उन्‍होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

    Hero Image
    जेपी जयंती पर पटना में आयोजित राजकीय समारोह में श्रद्धांजलि देते सीएम नीतीश।

    पटना, जागरण टीम। JP Birth Anniversary: लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jay Prakash Narayan) की 120वीं जयंती पर पटना के आयकर गोलंबर स्थित प्रतिमा स्थल राजकीय समारोह आयोजित किया गया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वहां लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर नीतीश कुमार ने खुद को उनकी बताई राह पर चलकर बिहार को आगे बढ़ाने की बात कही। अमित शाह (Amit Shah) के आज के बिहार दौरे पर मीडिया के सवाल पर कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता है। नीतीश कुमार आज पटना के बापू सभागार में खुद जेपी की कहानी सुनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधी मैदान के संबोधन में जुटे थे पांच लाख लोग

    वहीं राजधानी स्थित बापू सभागार में मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी ने सभी विरोधी पार्टी को एकजुट होने को कहा था। इसके बाद जनता पार्टी अस्तित्व में आई। उन्होंने कहा कि तब कांग्रेस चली गई पर 1977 के बाद सब आपस में ही लड़ने लगे। नीतीश ने कहा कि जय प्रकाश नारायण किसी के खिलाफ नहीं थे, जेपी समाजवादी विचाराधारा के थे। मु्ख्यमंत्री ने कहा कि जो 14 लोग उनकी कमेटी में थे उनमें मैं भी था। जब 1974 में जेपी गांधी मैदान संबोधन के लिए पहुंचे तब पांच लाख से अधिक लोग गांधी मैदान में जमा थे।

    सीएम नीतीश ने दी जेपी को श्रद्धांजलि

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर पटना के आयकर गोलंबर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया। वहां बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि वे जेपी के सिद्धांत को मानते हैं। उनके सिद्धांतों पर ही बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक वे जीवित हैं, उन्हें भूल नहीं सकते हैं।

    आज नागालैंड जाने को लेकर कहा कि वहां जेपी तीन साल तक रहे थे। वहां के लोगों ने बुलाया है, इसलिए जा रहे हैं।

    अमित शाह के आने से नहीं पड़ता फर्क

    जेपी जयंती को लेकर अमित शाह के सिताब दियारा आने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि कोई आज-जाए, इससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्‍होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने वे बुधवार को उनके पैतृक गांव सैफई जाएंगे।