JoSSA counselling 2025: दूसरी मॉक सीट आवंटन लिस्ट जारी, आज तक च्वाइस फिलिंग का मौका
देश भर के आईआईटी एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों में 60 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 जून है। जोसा ने दूसरी मॉक सीट आवंटन सूची जारी की है जिससे छात्रों को सीट आवंटन समझने में मदद मिलेगी। पहले राउंड का रिजल्ट 14 जून को आएगा और नामांकन 14 से 19 जून तक होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 60 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग के लिए जोसा की ओर से प्रक्रिया चल रही है। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 जून है।
इससे पहले ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने काउंसलिंग के तहत दूसरी मॉक सीट आवंटन लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन-एडवांस के आधार पर काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर सूची चेक कर सकते है।
यह मॉक लिस्ट छात्रों को यह समझने में मदद करती है कि उनके विकल्पों और प्राथमिकताओं के आधार पर उन्हें कौन-सी सीट आवंटित हो सकती है।
इससे पहले, पहली मॉक सीट लिस्ट आठ जून तक भरे गये विकल्पों के आधार पर जारी की गयी थीा अब उम्मीदवारों को यह मौका दिया जा रहा है कि वे अपने विकल्पों को अंतिम लाकिंग से पहले संशोधित कर सकें। च्वाइस फिलिंग 12 जून तक कर सकते हैं।
पहले राउंड का फाइनल सीट आवंटन रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा। नामांकन 14 से 19 जून तक करवा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
प्रक्रिया तिथि
- च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि: 12 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)
- दूसरा मॉक सीट एलोकेशन: 11 जून 2025
- अंतिम विकल्प लाक करने की तिथि: 12 जून 2025
- पहला राउंड सीट अलॉटमेंट: 14 जून 2025
- सीट एक्सेप्टेंस फीस भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग (राउंड 1): 14 से 19 जून
- दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट: 21 जून 2025
- तीसरा राउंड सीट अलॉटमेंट: 28 जून 2025
- चौथा राउंड सीट अलॉटमेंट: 4 जुलाई 2025
- पांचवां राउंड सीट अलॉटमेंट: 10 जुलाई 2025
- छठा (अंतिम) राउंड सीट अलॉटमेंट: 16 जुलाई 2025
- पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया का समापन: 28 जुलाई 2025 (अनुमानित)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।