Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले जीतनराम मांझी- नीतीश व लालू का अल्पसंख्यक प्रेम महज दिखावा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 10:40 PM (IST)

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो अल्पसंख्यक को उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।

    बोले जीतनराम मांझी- नीतीश व लालू का अल्पसंख्यक प्रेम महज दिखावा

    पटना [जेएनएन]।हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को अल्पसंख्यक जागरुकता सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा।

    उन्होंने सवाल किया कि यदि नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी हैं तो क्यों नहीं किसी अल्पसंख्यक नेता को बिहार का मुख्यमंत्री बनाते हैं? उन्होंने लालू प्रसाद के अल्पसंख्यक प्रेम पर भी सवाल उठाए और कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जब राजद कोटे से किसी को उप मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो उन्हें केवल अपना बेटा दिखाई दिया और अब्दुल बारी सिद्दीकी को किनारे कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: गाड़ी से लाल बत्ती उतारने वाले मोदी कैबिनेट के पहले मंत्री बने गिरिराज सिंह

    जीतनराम मांझी बुधवार को अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक जागरुकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  यदि उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो  मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। जिसमें दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के नेता को ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: अनंत सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, जेल से छूटना हुआ मुश्किल