Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'लालू राज होता तो कट्टे पर डिस्को कराया जाता...', तेजस्वी के डांस पर केंद्रीय मंत्री मांझी का तंज

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:07 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के आधी रात सड़क पर डांस करने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अब सुशासन का अंदाजा हो गया होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन है नहीं तो जंगलराज में ये युवा गुंडों द्वारा उठा लिए जाते। मांझी ने तेजस्वी पर एनडीए सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाने का भी आरोप लगाया और कहा कि जनता सब समझती है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के युवाओं की टोली के साथ आधी रात सड़क पर डांस वाला वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है।

    मांझी ने तेजस्वी यादव को आईना दिखाते हुए कहा कि बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली देखकर नेता प्रतिपक्ष को अंदाजा हो गया होगा कि सुशासन कैसा होता है।

    'बिहार में सुशासन की सरकार'

    बिहार में सुशासन की सरकार है, अगर जंगल राज वाले लालू जी की सरकार होती तो तेजस्वी समेत ये सभी युवा, गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री आवास पर कट्टे पर डिस्को कर रहे होते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी आंखों से एनडीए सरकार का सुशासन देखा है उसके बावजूद वे राजनीति के लिए बिहार सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। जनता सब समझ रही है और बिहार की सुशासन वाली सरकार का असर भी उसे मालूम है।