Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitan Ram Manjhi: क्या मोदी कैबिनेट से गिरेगा एक विकेट? 24 घंटे के अंदर मांझी ने सबकुछ साफ किया

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 02:14 PM (IST)

    मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले बयान पर जीतन राम मांझी ने सफाई दी है। जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने की बात कभी नहीं की। वह मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहेंगे। मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। देश में नरेन्द्र मोदी और बिहार में आगे भी नीतीश कुमार का ही नेतृत्व रहेगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं।

    मुंगेर के जमालपुर में अपने दिए भाषण पर मांझी ने सफाई दी है कि उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देने की कोई बात नहीं की।

    मांझी ने एक्स पर लिखा, "मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को इस संदर्भ में कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट की बैठक छोड़ना पड़ेगा। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का साथ नहीं छोडूंगा।''

    'पीएम ने मुझपर भरोसा किया'

    मांझी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे यह कहते हुए एमएसएमई विभाग दिया था कि मैं आपको विजन का विभाग कर रहा था। उन्होंने मुझपर इतना भरोसा किया है। हम गरीब हो सकते हैं, मगर बेईमान नहीं है। हम एनडीए में हैं और रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या नाराज हैं जीतन राम मांझी?

    टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी के सवाल पर मांझी ने कहा कि झारखंड और दिल्ली में हमारी ताकत को उपयोग नहीं किया गया। हमें टिकट दिया जाता तो हमारे कार्यकर्ता उत्साह के साथ इन राज्यों में एनडीए के साथ काम करते। इससे एनडीए को घाटा होगा।

    बिहार के सवाल पर क्या बोले मांझी?

    बिहार के सवाल पर मांझी ने स्पष्ट किया कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। देश में नरेन्द्र मोदी और बिहार में आगे भी नीतीश कुमार का ही नेतृत्व रहेगा। उनसे बढ़कर काम करने वाला कोई नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे मांझी? सियासी अटकलें तेज; पार्टी के नेता ने सब बताया

    ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में कौन होगा NDA का CM फेस? मांझी ने कह दी 'मन की बात', सियासी घमासान तय