Nitish Kumar: नीतीश कुमार को लेकर बड़ी खबर, एनडीए के दिग्गज नेता के बयान से हिली बिहार की सियासत; दिल्ली में बढ़ी हलचल
Bihar News बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन में टूट की अटकलें तेज हो गई हैं। एनडीए के नेताओं की तरफ से लगातार बयान सामने आ रहे हैं। अब जीतन राम मांझी के बयान ने सियासी भूचाल मचा दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में खेला चालू है। ऐसा न हो कि आज ही कोई खेला हो जाए।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार में 24 जनवरी के बाद से अचानक एक बार फिर से सियासत करवट लेती दिख रही है। सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पलटी मारने की चर्चा जोरों पर है। इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है।
मांझी के बयान से बढ़ी अटकलें
जीतन राम मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ही हो जाएगा का जी? अरे हम खेला की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लग रहा कि आज ही सब खेला हो जाएगा। मांझी ने इसके बाद कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन नहीं होता है। कोई आते हैं तो हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है। एनडीए (NDA) को मजबूत करना है।
बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि खेला चालू है। बिहार परिवर्तन के ओर अग्रसर है। जो भी होगा राज्यहित में होगा। दरअसल, बिहार के घटनाक्रम में सबसे अधिक एक्टिव जीतन राम मांझी ही दिख रहे हैं। वे लगातार बिहार के घटनाक्रमों पर पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। वह लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साध रहे हैं।
नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना टूट गया है: जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल ही में मैंने कहा था कि 25 जनवरी के बाद बिहार में बदलाव होगा और इसका आधार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बयान था। उन्होंने राजद के खिलाफ कई बातें कही हैं। इस आधार पर हमने कहा कि गठबंधन नहीं चलेगा। नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना टूट गया है। सलिए गठबंधन तोड़कर वह लोकसभा लड़ सकते हैं स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ें या दूसरे गठबंधन में शामिल हों।
यह भी पढ़ें#WATCH | On the current political situation in Bihar, Former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi says, "Recently I had said that there would be a change in Bihar after January 25 and the basis of this was Nitish Kumar's statement. He has said many… pic.twitter.com/U5uslt7mHl
— ANI (@ANI) January 26, 2024
Photos: बिहार में डीएम, एसपी से लेकर मंत्री तक ने फहराया राष्ट्रध्वज, 10 तस्वीरों में देखें शानदार नजारा, छात्र-छात्राओं में भी उत्साहBihar Weather Today: बिहार में पूरी जनवरी चलेगी खतरनाक शीतलहर, अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी; छाया रहेगा घना कोहरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।