'क्या बिहार चुनाव में HAM को मिलेगी चिराग की LJPR से ज्यादा सीटें? जीतन राम मांझी ने बता दी मन की बात
जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में राज्यस्तरीय दल की मान्यता प्राप्त करने के लिए सीटों की मांग की है। उन्होंने एनडीए की बैठक में इस मुद्दे को उठाने की बात कही। मांझी ने विपक्ष पर निजी हमले करने का आरोप लगाया और अपनी सरकार के फैसलों को लागू करने की मांग की। संतोष सुमन ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया।

राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि उन्हें बिहार विधानसभा में इतनी सीटें चाहिए कि राज्यस्तरीय दल की मान्यता मिले।
इसके लिए छह प्रतिशत वोट शेयर और सात-आठ विधायक जरूरी हैं। मांझी ने कहा कि एनडीए की बैठक में उनकी पार्टी इस बात को प्रमुखता से रखेगी।
चिराग के अधिक सीटें मांगने के सवाल पर मांझी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह अलग जाएंगे। उन्हें भी पर्याप्त सीटें देकर संतुष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेताओं ने मानसिक स्थित खो दी है, इसलिए वह निजी हमले कर रहे।
प्रधानमंत्री की मां के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर उन्होंने एनडीए की जीत और सुनिश्चित कर दी है। मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने 34 महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे, जिनमें से कुछ का अब तक अनुपालन नहीं हुआ है। समय रहते उन फैसलों को भी लागू किया जाना चाहिए।
तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि नेतृत्व पर भरोसा रखें। हम आपकी अपेक्षा अनुरूप सीटें लेंगे, इसके लिए जो कुछ करना पड़े हम करने के लिए तैयार हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री की माता को अपमानित करने पर इंडिया गठबंधन के खिलाफ निंदा प्रस्तावित पारित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक दलित परिवार को पांच डिसमिल जमीन पर घर बनाने की सरकार से मांग, समान शिक्षा प्रणाली आदि दस प्रस्ताव पारित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, ज्योति मांझी, प्रफुल्ल मांझी, देवेंद्र मांझी, राजेश पाण्डेय एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।