Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दरी... जो बिछाएगा वही बैठेगा', जीतनराम मांझी ने कर दी नीतीश कुमार से यह मांग, क्‍या CM कर पाएंगे पूरी?

    Jitan Ram Manjhi demanded CM Nitish Kumar to dismiss the cabinet बिहार सरकार ने 2 अक्‍टूबर को जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके बाद से राज्‍य की सियासत में भूचाल आ गया है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि जिसकी जितनी संख्‍या उसकी उतनी ही हिस्‍सेदारी हो।

    By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Wed, 04 Oct 2023 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    Jitan Ram Manjhi demanded CM Nitish Kumar to dismiss the cabinet: जीतनराम मांझी। फाइल फोटो

    ऑनलाइन डेस्‍क, पटना। बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट (Bihar caste Census Report) जारी होने के तीसरे दिन यानी बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी ही हिस्सेदारी हो। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  से मांग की है कि मौजूदा राज्य मंत्रिमंडल को बर्खास्‍त कर जातीय संख्‍या के आधार पर मंत्री परिषद का गठन किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपने आधिकारिक एक्‍स (Twitter) हैंडल से ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से कैबिनेट को बर्खास्‍त करने की मांग की है।

     जीतनराम मांझी ने लिखा, ''जिसकी जितनी संख्या भारी, मिले उसको उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर मैं नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि राज्‍य राज्य मंत्रिमंडल को बर्खास्त किया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय संख्या के आधार पर मंत्री परिषद का गठन करें, जिससे समाज के हर तबके को प्रतिनिधित्व का मौका मिल पाए।  दरी बिछाने वाला जमाना गया, अब जो बिछाएगा वही बैठेगा।''

    भाजपा नेता ने की मांग - मुस्लिम को बनाएं CM

    इससे एक दिन पहले भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक (Bihar BJP Spokesperson Ajay Alok) ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्‍सेदारी।नीतीश कुमार ने भी तो यही सोचकर जातीय सर्वे कराया है।

    उन्होंने कहा कि अब जब सर्वे में सामने आया है कि 19 फीसदी दलिते हैं और 17 फीसदी मुसलमान तो फिर नीतीश ढाई-ती प्रतिशत के होकर सीएम पद पर क्यों हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश को पद से हटें और किसी दलित या मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाएं।

    यह भी पढ़ें - बिहार: 37 साल में 12 सवर्ण सीएम, पिछले 35 साल से OBC की हुकूमत, SC से भी बने तीन CM पर एक साल भी नहीं टिके

    पशुपति पारस ने की यह मांग

    केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने जातीय गणना की रिपोर्ट पर कहा कि राज्‍य में हमारी आबादी करीब 20 फीसदी हो गई है तो ऐसे में बिहार में मुख्‍यमंत्री और उप मंत्री दलित समुदाय से होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Bihar caste Census Report: जातिगत रिपोर्ट से एक और सच आया सामने, इस पर खुद ही घिरेगी नीतीश सरकार

    बता दें कि बिहार सरकार ने 2 अक्‍टूबर को जातीय गणना की रिपोर्ट जारी की थी।