Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में बैंक के बाहर हथियार बंद अपराधी से भिड़े ज्वेलरी शॉप के कर्मी, बचाया 18.50 लाख

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बाहर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में भी एक अपराधी का चेहरा कैद हो गया है। पुलिस दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    बैंक के बाहर हथियार बंद अपराधी से भिड़े ज्वेलरी शाप के कर्मी, बचाया 18.50 लाख

    जागरण संवाददाता, पटना। ज्वेलरी शॉप के दो कर्मियों की बहादुरी से बड़ी वारदात टल गई। दोनों न कर्मी न सिर्फ पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास करने वाले अपराधी से भिड़े, बल्कि ज्वेलरी शाप का 18.50 लाख रुपये भी बचा लिया। अपराधी ने खुद को छुड़ाने के बाद पिस्टल से फायरिंग भी कर दी, शुक्र है गोली दीवार में लगी। कर्मियों से अपराधी का पिस्टल भी छीन लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बाहर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में भी एक अपराधी का चेहरा कैद हो गया है। पुलिस दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी है। सचिवालय एसडीपीओ-2 साकेत कुमार ने बताया कि कर्मियों की बहादुरी की वजह से अपराधी लूट में विफल रहे। एसके पुरी थाने में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

    अपराधी बोला, कैश दो, नहीं तो मार देंगे गोली

    बोरिंग रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स दो कर्मी रंजीत कुमार और अनंत शॉप का 18.50 लाख रुपए बैग में रखकर चार पहिया गाड़ी से एसके पुरी पार्क के पास बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा करने जा रहे थे। बैंक में जाने के लिए अभी सीढ़ी पर चढ़ ही रहे थे एक अपराधी दोनों कर्मियों को घेर लिया। जबकि दूसरा अपराधी बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। अपराधी रंजीत पर पिस्टल सटा दिया। बोला, कैश दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। पिस्टल सटाने के बाद रंजीत और अनंत डरे नहीं। दोनों कर्मी सीधे अपराधी से भिड़ गए।

    दो मिनट तक हाथापाई के बाद भागे अपराधी

    दोनों कर्मी अपराधी से करीब दो मिनट तक हाथापाई करते रहे। इसी बीच अपराधी ने रंजीत को गोली मारने की नियत से पिस्टल तान दिया, तभी अनंत ने उसके हाथ को उपर कर दिया, जिससे गोली दीवार में जा लगी। अपराधी के हाथ से पिस्टल भी छीन लिया। जब अपराधी को लगा कि वह अब पकड़ा जाएगा तो खुद को छ़ुड़ाते हुए दूसरे साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया।

    किसी ने नहीं की मदद, तान दिया पिस्टल

    कर्मी रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बैंक में रुपए जमा कराने आए थे। जिस बिल्डिंग में बैंक है, उसकी सीढ़ी पर पहुंचे ही थे कि एक अपराधी ने कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और कैश मांगने लगा। इसके बाद भी हम लोगों ने उसे कैश नहीं दिया। हम उससे लड़ते रहे। कोई मदद को नहीं आया। इस दौरान चोट भी लगा। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो वह आफिस में बैठे थे। बाहर शोर सुने और देखा कि दोनों कर्मी अपराधी से हाथापाई कर रहे थे। घटना के 15 से 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक अपराधी जा चुके थे।