Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर वह कहते मत जाओ तो मैं नहीं छोड़ता', NDA में शामिल होते ही बदले मांझी के सुर, विपक्षी एकता पर कही यह बात

    By Edited By: Deepti Mishra
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 10:12 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल होने के बाद जब पटना लौटे तब उनके बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी साथ थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका फूल-माला से स्वागत किया। इस दौरान मांझी ने पटना में हो रही विपक्षी एकता के बारे में मीडिया के सवाल पर कहा प्रयास करना गलत नहीं है लेकिन अभी भारत के प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं है।

    Hero Image
    दिल्ली से वापस लौटे मांझी ने कहा विपक्षी एकता नामुमकिन।

    राज्य ब्यूरो, पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के बाद गुरुवार की शाम हम के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी वापस पटना लौट आए। मांझी ने पटना में हो रही विपक्षी एकता के बारे में मीडिया के सवाल पर कहा कि यह नामुमकिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जब पटना लौटे, तब उनके बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी साथ थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका फूल-माला से स्वागत किया।

    इस दौरान मांझी ने पटना में हो रही विपक्षी एकता के बारे में मीडिया के सवाल पर कहा, ''प्रयास करना गलत नहीं है, लेकिन अभी भारत के प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं है। मैं नहीं मानता हूं कि विपक्षी दलों में एकता बन पाएगी। सब की अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा हैं। ऐसे में यह कभी तय नहीं हो पाएगा कि पीएम उम्मीदवार कौन होगा। यह नामुमकिन है।''

    मंत्री विजय कुमार चौधरी के रिश्तेदार के ठिकाने पर छापेमारी के सवाल पर मांझी ने कहा,'' मेरे यहां छापा क्यों नहीं पड़ता, जिनके पास गलत तरीके से पैसा होगा, उन्हीं के यहां छापेमारी होती है। अगर छापे में कुछ नहीं मिले, तब कहिएगा कि दुरुपयोग हो रहा है।''

    नीतीश के साथ रहने की कसम तोड़ने पर मांझी ने कहा कि जिस समय नीतीश कुमार ने विलय करने या बाहर जाने की बात कही थी, कसम उसी समय टूट गई थी। अगर वह सिर्फ इतना कहते कि बाहर मत जाओ, तो मैं नीतीश कुमार को नहीं छोड़ता।

    comedy show banner
    comedy show banner