JEE-NEET Scholarship Test: जेईई-नीट स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए 5 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, इन छात्रों को मिलेगा लाभ; जानें पूरी डिटेल
JEE NEET Scholarship Test इन्वेंटर्स स्कॉलरशिप परीक्षा (आइ-स्कोर) 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन पांच दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। स्कॉलरशिप परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को इन्वेन्टर्स की ओर से 25 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, पटना। JEE-NEET Scholarship Test दैनिक जागरण सह इन्वेंटर्स स्कॉलरशिप परीक्षा (आइ-स्कोर) 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन पांच दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। स्कॉलरशिप टेस्ट 10 को और परिणाम 15 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण टॉप-40 मेधावी विद्यार्थियों को विनर-40 बैच में अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की निशुल्क तैयारी का अवसर मिलेगा।
इन्हें आवास, भोजन सहित सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। स्कॉलरशिप परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को इन्वेन्टर्स की ओर से 25 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
स्कॉलरशिप के अलावा विद्यार्थियों को ब्रांडेड लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट फोन आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम का लक्ष्य राज्य के प्रतिभाशाली व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आइआइटी, एनआइटी, एम्स व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन सुनिश्चित कराना है। विदित हो कि पांच नवंबर को यह परीक्षा होने वाली थी, लेकिन त्योहारों और स्कूली परीक्षाओं के कारण अभ्यर्थियों और अभिभावकों की मांग पर तिथि बढ़ाई गई है।
सातवीं से 12वीं उतीर्ण कर सकते हैं आवेदन
परीक्षा में कक्षा सातवीं से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप टेस्ट एक घंटे की होगी। विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब देना होगा। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।
ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगी परीक्षा इन्वेन्टर्स एडुकेयर की वेबसाइट
www.inventorseducare.com पर स्कॉलरशिप से संबंधित विस्तृत जानकारी अपलोड है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। ऑफलाइन फॉर्म राज कांप्लेक्स (ललिता होटल, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, पटना के पास) स्थित सेंटर से प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में होगा। ऑनलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को इंटरव्यू भी देना होगा। किसी दुविधा की स्थिति में विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 8092830988, 8541806988, 8434267988 से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
आवासीय कैंपस ज्ञानाश्रम में भी 100 प्रतिशत मिलेगी छात्रवृत्ति
ज्ञानाश्रम एक आवासीय कैंपस है, जहां 200 विद्यार्थियों के रहने की क्षमता है। यहां एक ही परिसर में स्कूल, कोचिंग, आवासन एवं भोजन की सुविधा है। यहां अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में जेईई एवं नीट की तैयारी कराई जाती है। आइ-स्कोर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ज्ञानाश्रम में 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।