Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहिए JEE-NEET के लिए स्कॉलरशिप? यहां करें आवेदन, 25 करोड़ रुपये तक के साथ मिलेगी आवास-भोजन की सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 11:35 AM (IST)

    JEE-NEET Scholarship अगर आप जेईई-नीट की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं तो दैनिक जागरण सह इन्वेन्टर्स स्कॉलरशिप परीक्षा आपके लिए है। इसके तहत प्रतिभाशाली छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को ब्रांडेड लैपटाप टैबलेट स्मार्ट फोन आदि पुरस्कार दिए जाएंगे।

    Hero Image
    चाहिए JEE-NEET के लिए स्कॉलरशिप? यहां करें आवेदन, 25 करोड़ रुपये तक के साथ मिलेगी आवास-भोजन की सुविधा

    जागरण संवाददाता, पटना। दैनिक जागरण सह इन्वेन्टर्स स्कॉलरशिप परीक्षा (आइ-स्कोर) 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन एक नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

    इसमें उत्तीर्ण टॉप-40 मेधावी विद्यार्थियों को विनर-40 बैच में अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की निशुल्क तैयारी का अवसर मिलेगा।

    इन्हें आवास, भोजन सहित सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। स्कॉलरशिप परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को इन्वेन्टर्स की ओर से 25 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी मिलेगी

    प्रतिभाशाली छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को ब्रांडेड लैपटाप, टैबलेट, स्मार्ट फोन आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम का लक्ष्य राज्य के प्रतिभाशाली व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आइआइटी, एनआइटी, एम्स व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में नामांकन सुनिश्चित कराना है।

    ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगी परीक्षा

    इन्वेन्टर्स एडुकेयर की वेबसाइट www.inventorseducare.com पर स्कॉलरशिप से संबंधित विस्तृत जानकारी अपलोड है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। ऑफलाइन फार्म राज कांप्लेक्स (ललिता होटल, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, पटना के पास) स्थित सेंटर से प्राप्त किया जा सकता है।

    परीक्षा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में होगी। ऑनलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को इंटरव्यू भी देना होगा। किसी दुविधा की स्थिति में विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 8092830988, 8541806988, 8434267988 से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

    सातवीं से 12वीं उतीर्ण कर सकते हैं आवेदन

    परीक्षा में कक्षा सातवीं से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप टेस्ट एक घंटे का होगी। विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब देना होगा। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।

    • हेल्पलाइन नंबर : 8092830988, 8541806988, 8434267988
    • स्कॉलरशिप की विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.inventorseducare.com से करें प्राप्त।
    • 5 नवंबर को होगा स्कॉलरशिप टेस्ट तथा रिजल्ट 15 दिसंबर को किया जाएगा प्रकाशित

    आवासीय कैंपस ज्ञानाश्रम में भी 100 प्रतिशत मिलेगी छात्रवृत्ति

    ज्ञानाश्रम एक आवासीय कैंपस है, जहां 200 छात्रों के रहने की क्षमता है। यहां एक ही परिसर में स्कूल, कोचिंग, आवासन एवं भोजन की सुविधा है। यहां अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में जेईई एवं नीट की तैयारी कराई जाती है। आइ-स्कोर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ज्ञानाश्रम में 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाती है।

    ये भी पढे़ं -

    'निकलो! तुमको जान से मार देंगे', पैसे वापस मांगने पर फायरिंग करते हुए बोले ठग; पुलिस ने दबोचा तो हाथ लगी कई जाली मोहर

    बदला हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट, कई एक्सप्रेस रद्द; बिसरा में ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम