Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, बिहार के अभिषेक कुमार को 99.9 पर्सेंटाइल

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 01:40 PM (IST)

    एनटीए ने जेईई का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में बिहार से 60000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें अभिषेक कुमार को 99.9 पर्सेंटाइल आए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, बिहार के अभिषेक कुमार को 99.9 पर्सेंटाइल

    पटना, जेएनएन। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने शनिवार को जेईई मेन का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा इसी महीने आठ से 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। परीणाम में 15 छात्रों को हन्ड्रेड पर्सेंटाइल आए हैं। इसमें बिहार का कोई अभ्यर्थी नहीं है। बिहार के अभिषेक कुमार को 99.9 पर्सेंटाइल आए हैं। इस बार सूबे से 60000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परीणाम जेईई मेने की वेबसाइट jeemain.nic.in/ पर देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 दिन पहले आया परिणाम

    बताते चलें कि एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित करने की तारीख 31 जनवरी दी गई थी। लेकिन एनटीए ने तय समय से 12 दिन पहले ही जेईई का परिणाम घोषित कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले आवेदक एनआइटी, आइआइटी और सीएफटी जैसे बड़े संस्थानों में सेंट्रल सीट एलोकेशन के तहत एडमिशन पाने के हकदार हो जाते हैं।

    यहां रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। जेईई मुख्य एग्जाम देने के लिए आवेदक के 12वीं में 75 अंक होना जरूरी होता है। वहीं SC/ST के 65 फीसदी अंक होना जरूरी होता है।