Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025 Registration के लिए अब तक मिले 5.10 लाख आवेदन, OBC और EWS श्रेणी के अभ्यर्थी परेशान

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:36 PM (IST)

    जेईई मेन के जनवरी सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। पिछले साल पहले सत्र के लिए 12 लाख से अधिक आवेदन मिले थे जबकि इस बार 14 दिनों में केवल 5.10 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभ्यर्थियों को ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एनटीए ने अभी तक आवेदन के लिए एफएक्यू भी जारी नहीं किया है।

    Hero Image
    28 अक्टूबर से स्वीकार किए जा रहे हैं आवेदन, 22 तक उपलब्ध रहेगा लिंक

    जागरण संवाददाता, पटना। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main Exam) के जनवरी सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। पिछले साल पहले सत्र के लिए 12 लाख 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार 14 दिनों में पांच लाख 10 हजार अभ्यर्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन किया है। जेईई मेन की वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक 22 नवंवर तक उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों का कहना है कि इस वर्ष पहली बार जेईई मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों से सर्टिफिकेट आईडी तथा जारी तिथि के साथ संबंधित अधिकारी का नाम मांगा गया है। इस कारण संबंधित श्रेणी के अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है।

    अभ्यर्थियों का कहना है कि आईआईटी व एनआईटी में प्रवेश के समय वर्तमान वर्ष के एक अप्रैल के बाद का ही ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी का सर्टिफिकेट सामन्य तौर पर अभी तक मान्य होता आया है। ऐसे में इस सत्र में प्रवेश के लिए भी एक अप्रैल, 2025 के बाद का सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। अभ्यर्थियों ने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किए हैं, उससे बनने में 15 से 20 दिनों का समय लगेगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि एनटीए इस प्रविधान का शिथिल कर दे और पूर्व की तरह काउंसलिंग में इसकी मांग व जांच-पड़ताल की जाए।

    एफएक्यू जारी करने का किया अनुरोध

    एनटीए ने अभी तक आवेदन के लिए एफएक्यू भी जारी नहीं किया है। इससे भी अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क के बाद भी विद्यार्थियों के शंका का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं, एनटीए अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थी आवेदन से पहले वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें।

    हेल्पलाइन नंबर पर पूछे जा रहे अधिसंख्य प्रश्नों का जवाब सूचना बुलेटिन में उपलब्ध है। अभ्यर्थियों के सभी शंका का समय रहते समाधान किया जाएगा। सर्टिफिकेट से संबंधित मामले पहुंचे हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय दिया गया है। बावजूद इसके किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थियों के हित का ध्यान रखा जाएगा।

    छात्र लगातार तीन वर्षों तक परीक्षा में हो सकते हैं शामिल:

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन में शामिल होने के लिए आयु सीमा को हटा दिया है। 2025 में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को 2023, 2024 में 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 2025 में 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    छात्र लगातार तीन वर्षों तक जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 2022 या उससे पूर्व 12वीं में सफल होने वाले जेईई मेन 2025 में शामिल नहीं हो सकते हैं। नामांकन में संबंधित संस्थानों के आयु मानदंडों का ही पालन किया जाएगा।

    जेईई आवेदन को लेकर आधार सेंटर पर उमड़ रही भीड़, अपडेट में लग रहा काफी समय

    जेईई मेन 2025 की आवेदन में आधार व 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र में एक तरह के नाम की समानता की अनिवार्यता के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) सेंटरों पर भीड़ उमड़ रही है। दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड वेरिफिकेशन में आधार व मैट्रिक के प्रमाण पत्र में एक तरह के नाम नहीं होने के कारण परेशानी आ रही है।

    इसको देखते हुए अब अभ्यर्थी अपने आधार में करेक्शन को लेकर आधार सेंटर पहुंच रहे है, लेकिन इसके अपडेट होने में अधिक समय लगने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए काफी संख्या में अभ्यर्थी सोमवार को यूआइडीएआइ कार्यालय पंत भवन पहुंच कर इसमें तेजी लाने की मांग कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: साल 2023 में 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए एक और मौका, पात्रता में किया गया बड़ा बदलाव

    ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड, जारी हुआ निर्देश

    comedy show banner
    comedy show banner