Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025: सीसैब के तहत रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 24 से 26 अगस्त तक मौका, काउंसलिंग शेड्यूल जारी

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:39 PM (IST)

    केंद्रीय चयन आवंटन बोर्ड (सीसैब) ने जेईई मेन 2025 के जरिए दाखिले के लिए स्पेशल सुपरन्यूमरेरी राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू हो गया है। सीट आवंटन का परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को 27 से 30 अगस्त तक संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। यह राउंड उन छात्रों के लिए है जिन्हे NIT या अन्य संस्थानों में सीट नहीं मिली।

    Hero Image
    सीसैब के तहत रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 24 से 26 अगस्त तक मौका

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन आवंटन बोर्ड (सीसैब) ने जेईई मेन 2025 के माध्यम से प्रवेश के लिए स्पेशल सुपरन्यूमरेरी राउंड के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त को शाम पांच बजे से शुरू होकर 26 अगस्त शाम पांच बजे तक चलेगी। इस राउंड के लिए सीट आवंटन का परिणाम 27 अगस्त दोपहर एक बजे घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सुपरन्यूमरेरी सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 27 अगस्त एक बजे से लेकर 28 अगस्त शाम पांच बजे तक चलेगी। यदि शुल्क भुगतान में कोई समस्या होती है, तो इसे 29 अगस्त शाम पांच बजे तक हल करना होगा।

    इसके बाद, जिन उम्मीदवारों ने अपनी सीटों की पुष्टि की है, उन्हें आवंटित संस्थानों में शारीरिक रूप से रिपोर्टिंग करने के लिए 27 से 30 अगस्त तक उपस्थित होना होगा। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पंजीकरण, पसंद भरने और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों की ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    सीट नहीं मिलने वाले सीसैब सुपरन्यूमरेरी राउंड में हो सकते हैं शामिल:

    वे सभी उम्मीदवार, जो जोसा या सीसैब 2025 स्पेशल राउंड्स के लिए योग्य थे और जिनकी राज्य कोड आफ एलिजिबिलिटी दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से संबंधित है, और जिनके पास एनआईटी या अन्य संस्थानों में सीट नहीं मिला है वे सीसैब 2025 सुपरन्यूमरेरी राउंड में भाग ले सकते हैं।

    जो उम्मीदवार एनआइटी या अन्य सीट पा चुके हैं और उन्होंने पहले से आवंटित सीट को रद, वापस नहीं किया है, वे सीसैब सुपरन्यूमरेरी राउंड में भाग लेने के लिए योग्य नहीं होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner