JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 हुआ जारी, इस तारीख से शुरू होगी JoSAA काउंसिलिंग
जेईई एडवांस का परिणाम जारी हो गया है जिसमें दिल्ली जोन सबसे बेहतर रहा। आईआईटी कानपुर द्वारा जारी रिजल्ट में राजस्थान के अभ्यर्थी टॉपरों में शामिल हैं। तीन जून से जोसा काउंसिलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा जिसमें 10 जून तक च्वाइस फिलिंग की जा सकेगी। इस साल आईआईटी में काउंसिलिंग के छह राउंड होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। आईआईटी में नामांकन के लिए जेईई एडवांस का परिणाम सोमवार की सुबह जारी हो गई। जारी परिणाम में सबसे बेहतर दिल्ली जोन का रहा, गुवाहाटी जोन उम्मीद के विपरित परिणाम संतोषजनक नहीं रहे।
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार टॉपरों में राजस्थान के अभ्यर्थी शामिल है। अब तीन जून से जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी) काउंसिलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों को 10 जून तक च्वाइस फिलिंग करनी होगी। इस साल आईआईटी में काउंसिलिंग के छह राउंड होंगे। पिछले साल से काउंसिलिंग का एक राउंड का मौका अधिक मिलेगा।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।