Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू की नई रणनीति... मुस्लिम वोटरों से जुड़ने के लिए छोटे-छोटे पॉकेट्स में जाकर नीतीश पर चर्चा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मुस्लिम समाज के लोग समीकरण से इतर बात कर रहे। एनडीए गठबंधन से अलग हटकर नीतीश कुमार पर बात करने में उनमें कोई परहेज नहीं दिख रहा। जदयू को इस रिपोर्ट के आधार पर यह लग रहा कि इस दिशा में मेहनत करने की आवश्यकता है।

    Hero Image
    जदयू अब छोटे-छोटे पाकेट्स में जाकर उनसे नीतीश पर बात करेगा

    भुवनेश्वर वात्स्यान,पटना। इस बार के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों का रूख क्या होगा इस पर अभी से ही खूब चर्चा है। इस संबंध में हाल ही में जदयू ने मुस्लिम समाज के लोगों के बीच जाकर एक रिपोर्ट तैयार करायी थी। इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मुस्लिम समाज के लोग समीकरण से इतर बात कर रहे। एनडीए गठबंधन से अलग हटकर नीतीश कुमार पर बात करने में उनमें कोई परहेज नहीं दिख रहा। जदयू को इस रिपोर्ट के आधार पर यह लग रहा कि इस दिशा में मेहनत करने की आवश्यकता है। जदयू नेता प्रबंधन की बात कर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े आयोजन की जगह छोटे-छोटे पॉकेट्स में जाकर बात करने की

    जदयू की अल्पसंख्यकों के लिए कोई बड़े आयोजन करने की योजना नहीं है। पार्टी के अल्पसंख्यक समाज के नेता मुस्लिम इलाके में जाकर छोटे-छोटे पाकेट्स में अल्पसंख्यक समाज के लोगों से बात करेंगे। उनसे नीतीश कुमार को केंद्र में रख बात होगी। वक्फ कानून पर भी बात होगी। उन्हें यह बताया जाएगा कि जदयू का इस कानून को लेकर जो स्टैंड रहा उसे मुस्लिम समाज के लोगों से बात कर तैयार किया गया था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक समाज के लिए विशेष रूप से जो योजनाएं अस्तित्व में आयी उन पर बात होगी।

    नीतीश कुमार को केंद्र में रख बात करने से परहेज नहीं

    अल्पसंख्यक समाज से आने वाले जदयू के एक विधान पार्षद का कहना है कि उनलोगों ने यह आकलन किया है कि मुस्लिम समाज के लोगों को नीतीश कुमार पर बात करने में किसी तरह का परहेज नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस तरह की स्थिति नहीं थी। अगड़े मुसलमानों में यह ट्रेंड है कि वह कह रहे कि बिहार में नीतीश कुमार पर बात कई तरह के कोण से की जा सकती है। सांप्रदायिक सद्भाव भी इसमें एक कोण है। इस वजह से जदयू की नीति यह है कि जिन लोगों का अपने-अपने इलाके में समाज के लोगों पर प्रभाव है उनसे बात की जाए। यह काम जल्द ही आरंभ होगा।

    खुद नीतीश अल्पसंख्यक समाज को गिना चुके है काम

    अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जो काम किए हैं उसे उन्होंने दो दिन पहले पटना में आयोजित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कार्यक्रम के दौरान गिनाया भी है। लगातार इस समाज के लोगों के लिए काम करने की बात कही। भागलपुर दंगा के पीड़ितों की सहायता व दोषियों को सजा दिलाने का भी जिक्र किया। उक्त कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की बड़ी मौजूदगी से जदयू उत्साहित है।