Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU में क्या होगा Nitish Kumar का फ्यूचर? बस कुछ दिनों में हो जाएगा फैसला; घड़ी की टिक-टिक शुरू

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 02:02 PM (IST)

    अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाली जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मिशन 2025 को विस्तार देने पर चर्चा होगी। बैठक में कई प्रस्ताव लिए जाएंगे जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी शामिल है। पार्टी की योजना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जदयू की उपस्थिति बड़े स्तर पर दिखे और युवाओं के बीच उसकी पैठ अधिक हो।

    Hero Image
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। अक्टूबर के पहले हफ्ते में जदयू अपने 'मिशन 2025' को विस्तार देगा। जदयू प्रदेश कार्यालय में जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर बैठक में कई प्रस्ताव लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में जदयू ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों व विधानसभा प्रभारियों की एक संयुक्त बैठक की थी। इसके बाद अब राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक की जा रही। संभव है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी संबोधन हो। इस दौरान मुख्य रूप से यह तय किया जाना है जदयू किन मुद्दों के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जाएगा।

    नीतीश कुमार को लेकर आएगा प्रस्ताव

    जदयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के स्तर पर यह प्रस्ताव भी लिया जाना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश कुमार को इस बात के लिए अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव भी लिया जाएगा कि विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी तरह के निर्णय उनके स्तर पर लिए जाएंगे।

    पार्टी की योजना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जदयू की उपस्थिति बड़े स्तर पर दिखे। इसके तहत यह देखा जाना है कि किन-किन क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारियोें के नेतृत्व में वॉट्सएप ग्रुप काम कर रहे। उनसे कितने लोग जुड़े हैं और नियमित रूप से उनका संवाद कितना है।

    डिजिटल मोड में दिखेगी नीतीश कुमार की पार्टी

    नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में जो काम हुए हैं उसके बारे में लोगों को डिजिटल मोड में बताए जाने की योजना पर भी चर्चा होगी। विधानसभा प्रभारियों को किस तरह से अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में सक्रियता रखनी है उस पर भी बैठक में चर्चा होगी।

    जदयू का इस बात पर विशेष रूप से जोर रहेगा कि युवाओं के बीच उसकी पैठ अधिक हो। इस क्रम में विस्तार से उन्हें यह नियमित रूप से बताने की योजना भी बनेगी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में कितनी संख्या में लोगों को नौकरी मिली व उद्यमिता की दिशा में काम हुए। हर जिले के लिए अलग-अलग डाटाबैंक पर भी काम होना है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू यादव आदतन भ्रष्टाचारी...', RJD सुप्रीमो पर मंगल पांडेय का तीखा हमला; याद दिलाया नब्बे का दशक

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: '...तब तो लालू कभी नहीं छोड़ते CM का पद', सम्राट ने निकाला RJD सुप्रीमो का केजरीवाल कनेक्शन