Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नवरात्र 'पॉलिटिक्स': तेजप्रताप-सम्राट हुए मां की भक्ति में लीन, JDU ने दिखाया तेजस्वी का पुराना वीडियो

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    बिहार में चुनावी माहौल के बीच नवरात्रि में भी राजनीति जारी है। तेजस्वी यादव ने मां दुर्गा की पूजा का वीडियो शेयर किया जिस पर जेडीयू ने पुराना मछली खाने का वीडियो पोस्ट कर तंज कसा। नीतीश कुमार ने GST दरों में कटौती के लिए PM मोदी को धन्यवाद दिया। तेजप्रताप और सम्राट चौधरी ने भी नवरात्रि पूजा की तस्वीरें साझा कीं।

    Hero Image
    JDU ने दिखाया तेजस्वी का पुराना वीडियो

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस वक्त चुनाव का खुमार है। यही वजह है कि नवरात्र के अवसर पर भी नेताओं की राजनीति नहीं रुक रही है। नवरात्र के पहले दिन कई बिहार के कई नेता मां की भक्ति में नजर आए। उन्होंने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की पोस्ट पर जेडीयू ने पलटवार किया, जिससे राजनीति तेज हो गई। दरअसल, तेजस्वी यादव ने मां दुर्गा की पूजा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

    इसमें उन्होंने लिखा था, "हे मां! बिहार ने पिछले 20 वर्षों में गरीबी, पलायन, भूखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य की बेहाली सबकुछ सह लिया! अब बिहार को इस दु:ख से उबारिये। जनसेवा के लिए तेजस्वी को शक्ति दीजिए, ताकि तेजस्वी, हर घर समृद्धि , खुशहाली ला सके और नया बिहार बना सके।"

    तेजस्वी यादव की इस पोस्ट पर जेडीयू ने ऐसा पोस्ट कर दिया कि राजद कार्यकर्ताओं को बात चुभ गई। जेडीयू की सोशल मीडिया से तेजस्वी का पुराना वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें वह मछली खा रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "हे मां..इस अज्ञानी को सद्बुद्धि प्रदान करना।"

    वहीं नवरात्र के खास अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने GST Rate Cut पर PM मोदी को धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST (Goods and Services Tax) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब GST के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। GST की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।

    इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा।

    इन नई GST दरों के लागू होने से देश का GDP (Gross Domestic Product) बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी।

    माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में GST सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार।

    मां की भक्ति में रंगे नजर आए तेजप्रताप

    तेजप्रताप ने कशल स्थापना की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि सुख, शांति और समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप और आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएं ...

    सम्राट चौधरी ने भी शेयर की फोटो

    सम्राट चौधरी ने लिखा कि 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर आज अपने आवास पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से कलश (घटस्थापना) स्थापना की इस पावन अवसर पर अखण्ड ज्योति की स्थापना के साथ जगज्जननी माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री, गौरी-गणेश, एवं नवग्रह की पूजा-अर्चना संपन्न हुई।