राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता अरविंद निषाद और मनीष यादव ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में लालू यादव पर निशाना साधा।
उन्होंने लालू प्रसाद से यह सवाल किया कि जब पुलिस भ्रष्ट और लापरवाह है तो फिर उनके परिवार की सुरक्षा में 159 पुलिसकर्मी कैसे हैं? क्या वह उन्हें वापस करेंगे?
लालू प्रसाद ने बिहार में अपराध के आंकड़े के संबंध में एक्स पर एक पोस्ट किया था। जदयू प्रवक्ताओं ने लालू प्रसाद से सवाल किया कि उनकी सुरक्षा में एक महिला पुलिसकर्मी, राबड़ी देवी की सुरक्षा में चार महिला पुलिसकर्मी एवं तेजस्वी यादव की सुरक्षा में पांच महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं।
आपने सभी पुलिसकर्मियों को निकम्मा, भ्रष्ट एवं लापरवाह कहा। क्या आपकी सुरक्षा में लगी बेटी का यह अपमान नहीं है? क्या यह पुलिस बलों का मनोबल तोड़ने का काम नहीं है?
प्रवक्ताओं ने कहा कि पुलिस पर आरोप लगाने से पहले क्या लालू प्रसाद ने 2023-25 तक की पुलिस कार्रवाई देखी है? 7.19 लाख गिरफ्तारियां, 25,957 हार्डकोर अपराधी का पकड़ा जाना, 179 गन फैक्ट्री का भंडाफोड़। क्या ये आंकड़े आपको कामचोर पुलिस के लगते हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।