Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: JDU ने बगावत करने वाले प्रशांत किशोर-पवन वर्मा को पार्टी से निकाला, PK ने कहा- थैंक्स नीतीशजी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2020 02:10 PM (IST)

    जदयू ने खिलाफत करने वाले अपने नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को थैंक्स कहा है।

    बिहार: JDU ने बगावत करने वाले प्रशांत किशोर-पवन वर्मा को पार्टी से निकाला, PK ने कहा- थैंक्स नीतीशजी

    पटना, जेएनएन। पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने वाले बागी नेताओं, पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को जदयू ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है। दोनों पर जदयू ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पार्टी से बर्खास्त कर दोनों को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से भी मुक्त कर दिया है। सीएए, एनआरसी और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान दे रहे थे, जिसके कारण पार्टी ने दोनों नेताओं पर ये बड़ी कार्रवाई की है। औपचारिक रूप से प्रेस रिलीज जारी कर जदयू ने इसकी सूचना दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने कहा था-जिसे जहां हो जाए, हमने नहीं रोका है

    बता दें कि बुधवार को ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला था और कहा था कि जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है। उनके इस बयान के बाद से माना जाने लगा था जेडीयू उनके ऊपर कार्रवाई करेगी।

    विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के संबंध में पूछे जाने पर कहा था, 'जिसे जहां जाना है जाए। हमारे यहां ट्वीट का कोई मतलब नहीं हैं। जिसे ट्वीट करना है करे। हमारी पार्टी में बड़े और बुद्धिजीवी लोगों की जगह नहीं है। सब सामान्य और जमीनी लोग हैं।' नीतीश ने कहा, 'किसी को हम थोड़े पार्टी में लाए हैं।

    पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थैंक्स कहा है। इसके साथ ही पवन वर्मा ने भी पार्टी से निकाले जाने पर नीतीश कुमार को थैंक्‍स कहा है। प्रशांत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 

     नीतीश कुमार के बयान के बाद जदयू नेता अजय आलोक ने भी प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर बड़ा हमला बोला था। उसके बाद जदयू ने प्रेस रिलीज जारी कर दोनों नेताओं की बर्खास्तगी की सूचना दी।

    नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा था, 'अमित शाह ने मुझे कहा था प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल करने के लिए, तब मैंने उन्हें पार्टी में शामिल किया था। अब उनसे ही पूछ लीजिए कि उन्हें रहना है या नहीं? यदि रहना है तो पार्टी लाइन में रहना होगा, नहीं तो जहां जाना है जाएं। हम किसी को पकड़ कर नहीं रखते हैं।

    प्रशांत किशोर ने कड़े शब्दों में किया था ट्वीट, आपके रंग में नहीं रंगा

    उनके इस बयान पर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, 'आपने कैसे और क्यों मुझे जदयू में शामिल किया, इस बारे में झूठ बोलने के लिए क्या हुआ! आपने मुझे अपने रंग में रंगने की भरसक कोशिश की और यदि मैं सच कहूं तो कौन विश्वास करेगा कि जिसकी सिफारिश अमित शाह ने की हो, उसकी बात नहीं सुनने का आप साहस रखते हैं?'

    दिल्ली चुनाव में साथ प्रचार करेंगे अमित शाह-नीतीश कुमार

    इसके बाद खबर ये आई थी कि नीतीश कुमार औऱ अमित शाह दिल्ली चुनाव के लिए साझा चुनाव प्रचार करेंगे।दिल्ली में प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं अब एनडीए के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह साथ प्रचार करेंगे। दो फरवरी को दिन के 12 बजे दिल्ली के बुराड़ी में अमित शाह और नीतीश कुमार की साझा रैली होगी।