बीजेपी अगर लोकसभा चुनाव जीती तो बदल देगी भीम राव अंबेडकर का संविधान: ललन सिंह
जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह (पीएम नरेंद्र मोदी) 2024 में सत्ता में वापस लौटेंगे तो वह डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को बदल देंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी देश में अपना संविधान लागू करेंगे।

ऑनलाइन डेस्क, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आए दिन पक्ष और विपक्ष तमाम मुद्दों पर एक दूसरे को घेर रहा है। इसी बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
ललन सिंह बोले- नौ साल के कार्यों के बारे में बताएं पीएम मोदी
ललन सिंह ने नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि अगर वह (पीएम नरेंद्र मोदी) 2024 में सत्ता में लौटेंगे, तो वह डॉ.भीम राव अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को बदल देंगे और इसकी जगह पर नरेंद्र मोदी संविधान लाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 9 वर्षों में कौन से विकास कार्य किए हैं?
#WATCH | Nalanda, Bihar: JDU party president Lalan Singh says, "...If he (PM Narendra Modi) will return to power in 2024, then he will change the Constitution drafted by DR BR Ambedkar and replace it with Narendra Modi Constitution... He (PM) should tell as to what development… pic.twitter.com/XxnNDiqbdM
— ANI (@ANI) August 20, 2023
भाजपा पर साधा निशाना
इसके अलावा ललन सिंह ने पूरे भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है कि तो लोगों की भावनाओं को भड़काकर वोट लिया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता को प्रभावित करने के लिए करने लोग लुभावना नारा का उपयोग किया जाता है।
बता दें कि ललन सिंह फिलहाल मुंगेर के सांसद हैं। वह आए दिन किन्हीं मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पर निशान साधते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।