मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूकता को ले जदयू ने साइकिल रैली निकाली
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जदयू ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाली। पटना मे हुई इस रैली में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तमाम राजनीतिक दलों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना । मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जदयू ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाली। पटना मे हुई इस रैली में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। वीरचंद पटेल पथ से निकली जदयू की साइकिल रैली जेपी गोलंबर तक गयी।
साइकिल रैली में मुख्य रूप से विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, संतोष कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, कमल नोपानी, राजीव रंजन पटेल, राहुल खंडेलवाल, सुरेंद्र उरांव, नीतीश पटेल, राधेश्याम, विद्यानंद वीकल, हूलेश मांझी, शिव शंकर निषाद, अर्चना कुमारी व अमर सिंह सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए।
इस मौके पर उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तमाम राजनीतिक दलों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। लोकहित से जुड़े स महत्त्वपूर्ण अभियान को सियासी चश्मे से देखना कहीं से भी उचित नहीं है। जदयू हमेशा से ही लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रबल समर्थक रही है।
इसी भावना से प्रेरित होकर पार्टी ने प्रदेशभर में साइकिल रैली का आयोजन किया है, ताकि आम जन इस अभियान के प्रति जागरूक हो सकें और कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।