Move to Jagran APP

बिहार में ये क्या हो रहा? JDU विधायक बीमा भारती को मिली हत्या की धमकी, FIR दर्ज

JDU MLA Bima Bharti बिहार में जदयू की विधायक बीमा भारती को अब जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें उनके सरकारी फोन नंबर पर मिली है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि एक दिन पहले ही बीमा के पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

By Prashant Kumar Edited By: Yogesh Sahu Published: Wed, 14 Feb 2024 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 14 Feb 2024 01:48 PM (IST)
बिहार में ये क्या हो रहा? JDU विधायक बीमा भारती को अब मिली हत्या की धमकी, FIR दर्ज

जासं, पटना। पूर्णिया की रुपौली विधायक बीमा भारती (JDU MLA Bima Bharti) को मंगलवार की रात अज्ञात नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। इस बाबत उन्होंने सचिवालय थाने में आवेदन दिया है।

loksabha election banner

थानेदार विनोद राम ने बताया कि विधायक (JDU MLA) को उनके सरकारी नंबर पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

बीमा के अपहरण की दर्ज कराई थी प्राथमिकी

बता दें कि सोमवार को एनडीए (NDA) सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव में शामिल होने से पूर्व विधायक बीमा भारती का कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा था।

इसके बाद रविवार की रात हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाने में विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की प्राथमिकी कराई थी।

बीमा के पति और बेटे की गिरफ्तारी से चढ़ा सियासी पारा

इसमें उन्होंने परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार और पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार पर संदेह जाहिर किया था। सोमवार को ही बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे समेत सात लोगों को हथीदह थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।

सियासी और आपराधिक हरकतों के बीच उन्हें जान से मारने की धमकी से संबंधित कॉल मिलने के बाद पटना पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे कॉल आई थी।

यह भी पढ़ें

'मेरा बेटा आतंकी था...?', भावुक होकर JDU विधायक ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला, Floor Test के बाद कह दी बड़ी बात

Bihar News: इधर फ्लोट टेस्ट और उधर जदयू MLA बीमा भारती के पति और बेटे की गिरफ्तारी; क्या है पूरा माजरा?

Tejashwi Yadav ऐसे करने वाले थे 'खेला', JDU विधायक ने खोल दी सारी पोल; RJD में शामिल होने के लिए दिया था ये ऑफर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.