Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मतदान से पहले जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम; एक्शन शुरू

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:44 AM (IST)

    Bihar News बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस बार अपराधियों के निशाने पर जेडीयू नेता सौरव कुमार रहा। शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम से लौटते समय सौरव कुमार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आनन-फानन में सौरव कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    पटना में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या (जागरण)

    एएनआई, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार रात जेडीयू नेता सौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरे चरण के मतदान से पहले यह प्रशासन के लिए बहुत बड़ी घटना मानी जा रही है। गोली लगने के बाद सौरव कुमार को कंकड़बाग के उमा अस्पताल भेजा गया था जहां उनकी माौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का बयान आया सामने

    JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर मसौढ़ी के SDPO कन्हैया सिंह ने बताया कि सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक रिसेप्शन में शामिल होने आए थे। लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी।

    जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मुनमुन कुमार नाम के एक और व्यक्ति को भी चोटें आईं।उन्हें कंकड़बाग उमा अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि, तब तक सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

    पटना में कब होगा मतदान (Patna Voting Date)

    पटना के दोनों संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होगा। पटना में पाटलीपुत्र और पटना साहिब में 1 जून को मतदान होगा। पाटलीपुत्र में आरजेडी से मीसा भारती और बीजेपी से राम कृपाल यादव मैदान में होंगे। 

    ये भी पढ़ें

    Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

    Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई