Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU नेता प्रफुल्ल पटेल BJP में शामिल, सम्राट बोले- नीतीश शिफ्ट हों तो कल्याण बिगहा में बनवा देंगे कुटिया

    By Prateek JainEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 09:24 PM (IST)

    जदयू नेता प्रफुल्ल पटेल अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा में सम्मिलित हो गए उनका स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सबके सहयोग और परिश्रम से भाजपा बिहार में लोकसभा की सभी सीटें जीतेगी और 2025 में भाजपा का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि नीतीश व उनके आदमियों से मुक्त कराकर नालंदा को श्रेष्ठ बनाना है।

    Hero Image
    प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह में प्रफुल्‍ल पटेल को पार्टी की सदस्‍यता दिलाते प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू नेता प्रफुल्ल पटेल अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा में सम्मिलित हो गए। उनका स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सबके सहयोग और परिश्रम से भाजपा बिहार में लोकसभा की सभी सीटें जीतेगी और 2025 में भाजपा का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर सम्राट बोले,

    मैंने कहा था कि वर्ष 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन पराधीनता के प्रतीक वाली कांग्रेस राज करती रही। संपूर्ण स्वतंत्रता तो 1974 में जयप्रकाश नारायण (जेपी) की संपूर्ण क्रांति के बाद मिली। उसमें नीतीश कुमार भी सहभागी थे।

    अगर ये लोग फिर भी कहते हैं कि संपूर्ण क्रांति नहीं हुई थी, तब तो मुझे कुछ नहीं कहना है! मैंने कहा था कि जेपी ने जो आंदोलन शुरू किया, उससे बाद ही गरीब का बेटा सत्ता तक पहुंचा। उसके बाद ही राजशाही समाप्त हुई। यही संपूर्ण स्वतंत्रता है।

    मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि नीतीश व उनके आदमियों से मुक्त कराकर नालंदा को श्रेष्ठ बनाना है, उसी कड़ी में प्रफुल्ल आए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रफुल्ल नालंदा के निवासी हैं। आज बिहार रिवर्स गियर में चल रहा है।

    सम्राट ने लालू पर किया कटाक्ष

    लालू प्रसाद ने 15 वर्षों तक झेलाया और अब 18 वर्ष से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौपट करने में लगे हैं। भाजपा बिहार को समृद्ध और विकसित करना चाहती है। इसके लिए बिहार को नीतीश मुक्त करना होगा। लगभग नौ वर्ष हो गए, लेकिन राजगीर में हवाईअड्डा के लिए नीतीश ने भूमि उपलब्ध नहीं कराई।

    नीतीश कह रहे कि उन्हें कुछ नहीं बनना, अगर इस कथन को सही मान लें तो हम लोग कल्याण बिगहा में उनके लिए कुटिया बना देंगे। वे वहां शिफ्ट होने की तारीख बता दें और चैन से भजन-कीर्तन करें।

    कटाक्ष करते हुए सम्राट ने कहा कि लालू ने कभी आरक्षण दिया ही नहीं, तो समाप्त करने की बात क्यों करते हैं? उनका आरक्षण का माडल और पत्नी, बेटा-बेटी और परिवार वाला है। ओबीसी आयोग सवर्ण आयोग की रिपोर्ट तक जारी नहीं हुई। अब जाति आधारित गणना का प्रलोभन दिया जा रहा।

    प्रफुल्ल के साथ श्रवण कुमार, राकेश मुखिया, सत्यानंद शुक्ला, कैप्टन मनीष सिरमौर, शशि कुमार, मनोहर प्रसाद, अजय प्रसाद, पिंटू कुमार, मृत्युंजय कुमार, संदीप कुमार आदिक ने भाजपा का झंडा उठाया।

    मिलन समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, नालंदा के जिलाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रवीण राय आदिक उपस्थित रहे।