Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : ललन सिंह ने भाजपा शासित राज्यों का जिक्र कर इन मुद्दों पर घेरा, पीएम से किए ये सवाल

    जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सि‍ंह उर्फ ललन सिंह ने पीएम मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कई सवाल किए। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर बोलते समय महाराष्ट्र कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में बीजेपी और अपने सहयोगी दलों के नेताओं के ऊपर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। अपनी पार्टी के परिवारवाद पर आप क्यों चुप्पी साध लेते हैं?

    By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 16 Aug 2023 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar Politics: ललन सि‍ंह ने भाजपा शासि‍त राज्‍यों का जिक्र कर इन मुद्दों पर घेरा, पीएम से किए ये सवाल

    पटना, जागरण डिज‍िटल डेस्क। Lalan Singh: जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सि‍ंह उर्फ ललन सिंह ने पीएम मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कई सवाल किए।

    उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर बोलते समय महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में बीजेपी और अपने सहयोगी दलों के नेताओं के ऊपर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। अपनी पार्टी के परिवारवाद पर आप क्यों चुप्पी साध लेते हैं?  इसके साथ ही कहा,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, 2024 में विदाई है आपकी।

    ललन सिंह ने कहा कि महाराष्‍ट्र में कहा जा रहा था कि एनसीपी के नेताओं ने 70,000 करोड़ का घोटाला किया है, अब उसपर कोई कुछ क्‍यों नहीं बाेल रहा है। वहीं, उन्‍होंने अपनी पार्टी में परिवारवाद देखने की नसीहत दी। अंत में लालू यादव के पीएम मोदी पर आखि‍री बार लाल किले पर झंडा फहराने वाले बयान का समर्थन कर भाजपा की विदाई की बात कही।

    बता दें कि इसके पहले मंगलवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिहार को विशेष राज्‍य के दर्ज की मांग और दरभंगा एम्‍स पर सीएम ने केंद्र को घेरा।