Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election 2020: जदयू ने वोटर लिस्‍ट को लेकर छात्र इकाई को दी बड़ी जिम्‍मेवारी; जानें

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:14 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट दिखने लगी है। वर्चुअल मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। इतना ही नहीं चुनाव आयाेग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का निर्देश जारी हो गया है।

    Bihar Assembly Election 2020: जदयू ने वोटर लिस्‍ट को लेकर छात्र इकाई को दी बड़ी जिम्‍मेवारी; जानें

    पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट दिखने लगी है। वर्चुअल मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। इतना ही नहीं, चुनाव आयाेग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का निर्देश जारी हो गया है। इसके बाद बिहार में राजनीतिक दलों की सक्रियता अचानक से बढ़ गयी है। इसे लेकर सत्‍ता पक्ष में शामिल जनता दल यू (जदयू) ने भी अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। पार्टी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अपनी छात्र इकाई को बड़ी जिम्‍मेवारी सौंपी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू की छात्र इकाई ने नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जोडऩे की कवायद तेज कर दी है। छात्र जदयू ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए जिलों में तैनात पदाधिकारियों की सूची जारी की है। ये पदाधिकारी मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लेंगे।

    छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी प्रो. रणवीर नंदन के निर्देश पर नये वोटरों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने को ले विशेष अभियान चलाया जाएगा। हर जिले में छात्र जदयू की ओर से इसके लिए अपने प्रभारी नियुक्त किये गये हैैं। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने बताया कि वैसे छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी है उन्हें मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा। छात्र जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में मतदाता सूूची में नाम जोड़े जाने को ले सघन अभियान चलाएंगे।

    पटना में रोहित सिन्हा, पटना ग्रामीण में अमित कुमार तथा बाढ़ में मुकेश कुमार को इस काम के लिए जिला प्रभारी बनाया गया है। जिला प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि 10 दिनों के अंदर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ से संपर्क कर नए मतदाताओं को जोड़ेंगे।