Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू का तंज-शरद पतिव्रता स्त्री बनकर निभा रहे धर्म, तेजस्वी बताएं क्या देंगे फायदा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 22 Feb 2018 05:02 PM (IST)

    जदयू नेता नीरज कुमार ने शरद यादव और तेजस्वी यादव पर एक साथ हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी से पूछा है कि शरद पतिव्रता स्त्री की तरह अपना धर्म निभा रहे हैं उन्हें क्या फायदा देंगे।

    जदयू का तंज-शरद पतिव्रता स्त्री बनकर निभा रहे धर्म, तेजस्वी बताएं क्या देंगे फायदा

    पटना [जेएनएन]। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए शरद यादव के बारे में पूछा है कि तेजस्वी यादव जी, अब तक तो आपने अपनी बेनामी संपत्ति का खुलासा नहीं किया, परंतु राजद की परिक्रमा कर रहे शरद यादव का तो यहां न्याय कीजिए, जिस तरह वे पतिव्रता धर्म निभा रहे हैं, उन्हें फायदा क्या देंगे वो तो बताईए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव धर्मनिरपेक्षता की आड़ में भ्रष्टाचारी के साथ देने के लिए शरद यादव जी आपके पिता लालू प्रसाद जी से जेल में मिल चुके हैं, ऐसे में आप मधेपुरा में हैं यह बताईए कि राज्यसभा शरद जी को भेजिएगा कि उनके पुत्र को? शरद यादव जिसतरह पतिव्रता स्त्री बने हुए हैं, वैसे में शरद यादव जी को दिल्ली के लुटियन जोन में बंगला भी तो  चाहिए न? 

    जदयू नेता ने कहा कि राजद ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार तय करने के लिए भले ही शरद यादव से सलाह नहीं ली, परंतु राज्यसभा जाने और अपने बेटे को ’सेट’ करने के लिए राजद के प्रचार के लिए भी वे दिल्ली में ’सूटकेस’ पैक करके बैठे हुए हैं। अब उनका बिहार में भी क्या आधार है? यह सभी जानते हैं।

    नीरज ने कहा है कि शरद जी, तो अपने किये कर्म में फंस गये हैं, क्योंकि पारिवारिक पार्टी राजद के पेंच में बड़ा खिलाड़ी भी फंस जाता है। शायद मधेपुरा की धरती से तेजस्वी आपके लिए घोषणा कर दें।  वैसे तेजस्वी ने अपनी न्याय यात्रा में अकूत संपत्ति का खुलासा क्यों नहीं किया है?