Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने खोला बीजेपी को हराने का राज, पीके के बयान से सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खलबली
जन सुराज पार्टी ने पटना में बिहार बदलाव सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय की भूमिका पर जोर दिया और महागठबंधन को चुनौती दी कि वे मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वहां हिंदू उम्मीदवार उतारेगी जहाँ महागठबंधन मुस्लिम उम्मीदवार देगा। किशोर ने मुस्लिम समुदाय से डरने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पटना। जन सुराज पार्टी ने शनिवार को हज भवन में बिहार बदलाव सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। 50 से अधिक प्रोफेसर, शिक्षक और समाजसेवी शामिल हुए। 250 से अधिक लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज से सवा करोड़ लोग जुड़े हैं, जिसमें मुस्लिम समाज की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा, अब तक मुस्लिम समाज लालटेन के तेल की तरह जलता रहा है, लेकिन अब इसकी रोशनी बुझने वाली है।
भाजपा विरोधी 50 प्रतिशत हिंदुओं में से अगर 20 प्रतिशत भी साथ आ जाएं, तो उनकी लड़ाई जीतना तय है। प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दें, जहां वे मुस्लिम उम्मीदवार देंगे, वहां जन सुराज हिंदू उम्मीदवार देगा।
मुस्लिम समाज को डरना नहीं चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नागरिकता साबित करने का मौका देने की बात कही है। मंच का संचालन तारिक अनवर चंपारण और अबू अफान फारूकी ने किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, किशोर कुमार मुन्ना, एमएलसी अफाक अहमद, सरवर अली, दानिश खान, डॉ. शाहनवाज आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।