जन सुराज पार्टी के बेगूसराय प्रत्याशी सुरेंद्र सहनी 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, बोले- पीके से हैं प्रभावित
जन सुराज पार्टी के बेगूसराय विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र सहनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता बताया। उन्होंने 15 अक्टूबर को नामांकन की घोषणा की और प्रशांत किशोर की पदयात्रा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने की बात कही। उन्होंने बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना और जिले को प्रमंडल बनाने की वकालत की। जगदीशपुर में आचार संहिता उल्लंघन पर पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सुरेंद्र सहनी 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन। (जागरण)
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। 35 वर्षों तक सत्ता में रहने वाले लोगों के कारण ही राज्य की हालत बदतर है। शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना के साथ जननिकासी व जाम की समस्या से निजात दिलाना प्राथमिकता होगी।
उक्त बातें जनसुराज पार्टी के बेगूसराय विधानसभा के प्रत्याशी सुरेंद्र सहनी ने रविवार को सुभाष चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने 15 अक्टूबर को नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि 65 वर्षो तक वह किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं बनें लेकिन प्रशांत किशोर की पदयात्रा से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है।
नीमा चांदपुरा क्षेत्र में नक्सलियों, बढते अपराध व जातिवाद के खिलाफ उन्होंने लंबा संघर्ष किया है। 1984 में मिथिला विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र से पढाई पूरी करने के बाद क्षेत्र में बढते अपराध के विरूद्ध संघर्ष का शंखनाद किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना व जिले को प्रमंडल बनाने की वकालत भी की। प्रेस वार्ता में जनसुराज के चुनाव प्रभारी अजीत गौतम, रामनंदन प्रसाद सिंह, त्रिभुवन राय, अजय कुमार, तौकीर अहमद समेत जनसुराज के कई अन्य स्थानीय नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
वहीं, दूसरी ओर जगदीशपुर प्रखंड के तेंदूनी मोड़ के पास जन सुराज पार्टी का बैनर-पोस्टर लगा पाया गया। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी विश्वजीत नीलंकर ने बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया।
इस मामले में अंचलाधिकारी ने पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं कौरा गांव निवासी साहिल सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।