जन सुराज पार्टी ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए बनाया संगठन, अब इसके लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये
जन सुराज पार्टी ने पटना में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए एक महासंघ बनाया है जिसमें शशि कपूर चौरसिया अध्यक्ष चुने गए हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार में एक लाख चालकों का संगठन बनाने और पांच लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा देने का वादा किया है। पटना में 11 हजार चालकों को बीमा मिल चुका है।

जागरण संवाददाता, पटना। जन सुराज पार्टी के पाटलिपुत्र कार्यालय में जन सुराज ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक महासंघ की राज्य कमेटी की पटना जिला इकाई का गठन किया गया।
महासचिव नवीन मिश्रा, अध्यक्ष नथुनी साव और संयोजक सुनीत कुमार की उपस्थिति में शशि कपूर चौरसिया अध्यक्ष और रंजन पांडेय महासचिव चुने गए।
पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर के वादे के अनुसार बिहार में एक लाख चालकों का संगठन बनाने और पांच लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
पटना में अब तक 11 हजार चालकों को बीमा प्रमाण पत्र मिल चुका है, और 10 हजार और को इसका लाभ मिलेगा। सरकार बनने पर ऑटो लोन की ईएमआई की ब्याज दरों में 4 प्रतिशत की कमी करने का वादा किया गया है। बीमा कर्मी ऑटो स्टैंड और जीएनजी पंपों पर चालकों को लाभ दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।