सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस आज,पटना साहिब से निकलेगी जागृति यात्रा
पटना सिटी में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी पर्व पर जागृति यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा गुरु का बाग गुरुद्वारा से शुरू होकर अशोक राजपथ होते हुए तख्त साहिब पहुंचेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे। देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब पहुंच रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। सिख पंथ के नौवें गुरु तेज बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी शताब्दी गुरु पर्व को समर्पित जागृति यात्रा गुरु का बाग गुरुद्वारा से बुधवार की दोपहर 12:30 बजे निकलेगी। यह यात्रा भाई मति दास जी, भाई सति दास जी, भाई दयाला जी को भी समर्पित रहेगी। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत कई गणमान्य व संत शामिल होंगे।
इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पटना साहिब पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब के दरबार हाल में श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब का आखंड पाठ सुनने के लिए जमा रहे। तख्त साहिब परिसर में श्रद्धालु की चहल-पहल बनी रही।
पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी सुरक्षा मामलों को लेकर चौक दिखे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरु का बाग से निकलने वाला नगर कीर्तन अशोक राजपथ के रास्ते तख्त साहिब पहुंचेगा। यहां से गायघाट गुरुद्वारा होते हुए राजगीर गुरुद्वारा के लिए रवाना होगा।
उन्होंने बताया कि जागृति यात्रा नौ राज्यों का भ्रमण कर जन जन को गुरु तेग बहादुर की शहादत के संदेश से अवगत कराया जाएगा। यह यात्रा आनंदपुर साहिब पंजाब के तख्त श्री केशगढ़ साहिब में जाकर समाप्त होगी। दिल्ली से आयी विशेष पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप और पुरातन शस्त्र रखे जाएंगे।
अध्यक्ष ने लोगों ने अपील की कि वो सपरिवार इस जागृति यात्रा में शामिल में होंगे। अखंड पाठ का समापन बुधवार को होगा। उसी दिन विशेष दीवान सजेगा, जिसमें शबद कीर्तन और कथा प्रवचन के उपरांत नगर कीर्तन आरंभ होगा। नगर कीर्तन में आगे-आगे पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह शबद पढ़ते चलेंगे।
देर रात तक पहुंचते रहे श्रद्धालु
जागृति यात्रा को लेकर पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों से पंजाब से सिख श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पांच हजार से अधिक पहुंचे सिख श्रद्धालु तख्त साहिब में मत्था टेकने के लिए आते रहे।
बाबा बलवीर सिंह 96 करोड़ी, बाललीला गुरुद्वारा के जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले, बाबा गुरमीत सिंह खोसा कोटला, बाबा अमरीक सिंह पटियाल के साथ पंजाब और दूसरे प्रांतों से सिख संगतों का जत्था तख्त साहिब पहुंचा है। मार्गों में पटना पुलिस की चौकसी बढ़ी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।