बिहार में गुड़ उद्योग को मिलेगा नया जीवन, नीतीश सरकार देगी अनुदान; इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन
बिहार सरकार राज्य में गुड़ उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत गुड़ उत्पादन इकाइयों की स्थापना और आधुनिकीकरण के लिए नए निवेशकों से आवेदन मांगे गए हैं। सरकार चयनित निवेशकों को वित्तीय सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन देगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार पारंपरिक उद्योगों को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गन्ना उद्योग विभाग की ओर से चलाया जा रहा 'बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम (वित्तीय वर्ष 2025-26)' के लिए नए निवेशकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है। यह योजना राज्य में गुड़ उत्पादन इकाइयों की स्थापना एवं आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
गन्ना किसानों/निवेशकों द्वारा गुड़ इकाई की स्थापना पर राज्य सरकार द्वारा पांच से 20 टन, 21 से 40 टन, 41 से 60 टन एवं 60 टन से अधिक प्रतिदिन पेराई क्षमता वाली इकाइयों को उनकी पूंजी लागत का 50 प्रतिशत (क्रमशः अधिकतम छह लाख रुपये, 15 लाख रुपये, 45 लाख रुपये एवं 1 करोड़ रुपये) तक अनुदान का प्रविधान किया गया है।
सरकार की इस योजना के अंतर्गत चयनित निवेशकों को वित्तीय अनुदान एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। इससे ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
निवेशक ccs.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के संबंधित गन्ना अधिकारी से संपर्क का सुझाव शासन ने दिया है।
किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025-26 में इस योजना के अंतर्गत 50-50 किसानों के समूह को 4 प्रशिक्षण देने का भी प्रविधान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।