Bihar: 885 करोड़ रुपये की खरीदारी में घोटाला, जदयू के विधान पार्षद ने ही उठाया मामला; शिक्षा मंत्री ने दी सफाई
Bihar News बिहार के स्कूलों में बच्चों को बांटे गए बैग और बोतल की खरीद में घोटाले की बात सामने आई है। जदयू के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने अपनी ही सरकार को सदन में घेर लिया। उन्होंने सभापति को बैग खोलकर दिखाते हुए उसकी क्वालिटी और कीमत के अंतर पर सवाल उठाए। वहीं शिक्षा मंत्री ने इसकी कीमत को लेकर सफाई दी और जांच की बात कही।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क से लेकर बच्चों के लिए बैग आदि की खरीद की जांच कराई जाएगी। करीब 885 करोड़ रुपये की योजना से हाल ही में स्कूलों के लिए सामान की खरीद की गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शुक्रवार को विधान परिषद में जांच की घोषणा की।
जदयू के संजीव कुमार सिंह के साथ एक दर्जन विधान पार्षदों ने ध्यानाकर्षण लाकर शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव के द्वारा लिए गए अंसवैधानिक निर्णयों एवं वित्तीय अनियमितता की जांच कराने की मांग सरकार से की थी।
'बैग के साथ 15 रुपये की बोतल'
शिक्षा मंत्री ने कहा- मामला संज्ञान में, जांच के लिए कहा गया है
यह भी पढ़ें -
Niti Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए नीतीश कुमार? आ गया JDU का बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।