Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 885 करोड़ रुपये की खरीदारी में घोटाला, जदयू के विधान पार्षद ने ही उठाया मामला; शिक्षा मंत्री ने दी सफाई

    Bihar News बिहार के स्‍कूलों में बच्‍चों को बांटे गए बैग और बोतल की खरीद में घोटाले की बात सामने आई है। जदयू के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने अपनी ही सरकार को सदन में घेर लिया। उन्‍होंने सभापति को बैग खोलकर दिखाते हुए उसकी क्‍वालिटी और कीमत के अंतर पर सवाल उठाए। वहीं शि‍क्षा मंत्री ने इसकी कीमत को लेकर सफाई दी और जांच की बात कही।

    By Rajat Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 27 Jul 2024 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क से लेकर बच्चों के लिए बैग आदि की खरीद की जांच कराई जाएगी। करीब 885 करोड़ रुपये की योजना से हाल ही में स्कूलों के लिए सामान की खरीद की गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शुक्रवार को विधान परिषद में जांच की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के संजीव कुमार सिंह के साथ एक दर्जन विधान पार्षदों ने ध्यानाकर्षण लाकर शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव के द्वारा लिए गए अंसवैधानिक निर्णयों एवं वित्तीय अनियमितता की जांच कराने की मांग सरकार से की थी।

    'बैग के साथ 15 रुपये की बोतल'

    जदयू के संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। उन्होंने सभापति की अनुमति ने सदन में स्कूल बैग और उसमें रखे बोतल को दिखाते हुए कहा कि यह 100 रुपये में मिलने वाला स्कूली बैग बच्चों को 1200 रुपये बताकर दिया जा रहा है।  बैग के साथ 15 रुपये की बोतल भी है।

    उन्होंने स्कूलों में मानक के अनुरूप बेंच-डेस्क आपूर्ति नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेंच में 22 एमएम की प्लाईवुड की जगह 16 एमएम की प्लाईवुड लगाई गई है। इसी तरह 30 रुपये की थाली की 70 रुपये में खरीद हो रही है। उन्होंने सबमर्सिबल पंप लगाने में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। 

    शिक्षा मंत्री ने कहा- मामला संज्ञान में, जांच के लिए कहा गया है

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ मामले संज्ञान में हैं। स्कूलों में जितने भी सबमर्सिबल पंप लगाए गए हैं, उसकी पीएचईडी विभाग से जांच कराने के लिए कहा गया है। बेंच-डेस्क खरीद की जांच के लिए भी सभी डीएम को पत्र लिखा गया है।

    किशनगंज जिले में जांच के बाद दोषी अफसर पर कार्रवाई भी की गई है। मंत्री ने कहा कि कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को बैग के साथ पानी की बोतल और पेंसिल बाक्स देना है। एक बैग की कीमत 1200 या एक हजार नहीं बल्कि 500 रुपये है।

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि समान रूप से हर जगह गड़बड़ी हुई है, यह सही नहीं है। बेंच-डेस्क से लेकर सबमर्सिबल पंप तक जिसे जिले में भी गड़बड़ी होगी, उसकी जांच कराई जाएगी। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - 

    Niti Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए नीतीश कुमार? आ गया JDU का बयान

    Patna Crime: जमीन विवाद में हुई थी JDU नेता की हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार; 14 लाख में दी थी मारने की सुपारी