Bihar News: गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चे हर सप्ताह खाएंगे आयरन फोलिक एसिड गोली, MDM को भेजा गया पत्र
पटना में स्कूली बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में भी आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट मिलेगी। मध्याह्न भोजन निदेशक ने निर्देश दिया है कि स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक बच्चों को यह गोली उपलब्ध कराएं ताकि स्वास्थ्य सुनिश्चित रहे। कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों के लिए अलग-अलग रंग की गोलियां दी जाएंगी जिसे दोपहर के भोजन के बाद लेना है।

राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रीष्मावकाश में भी स्कूली बच्चे हर एक सप्ताह आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट खायेंगे। गर्मी की छुट्टी के पहले बच्चों को सप्ताह के हिसाब से आयरन की गोली प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपलब्ध करा देंगे। इस संबंध में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है।
गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों को दी जाएगी गोली
एमडीएम निदेशक ने कहा कि 2 जून से राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो रही है। गर्मी की छुट्टी के दौरान भी हर एक सप्ताह प्रत्येक बच्चे को आयरन की एक-एक गोली खिलाना आवश्यक है।
आयरन की गोली सेवन का क्रम टूटे नहीं इसके लिए जरूरी है कि छुट्टी के दौरान सप्ताह की गणना कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक या शिक्षक बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की गोली उपलब्ध करा देंगे।
दोपहर को खाने के बाद करना होगा गोली का सेवन
डीपीओ (एमडीएम) इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक को आवश्यक निर्देश दें। कक्षा एक से 5 तक के बच्चों के लिए गुलाबी गोली और कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे (किशोर या किशोरी) के लिए नीली गोली दी जानी है। आयरन की गोली देने के साथ ही बच्चों को यह भी बताना है कि सप्ताह में एक दिन दोपहर का भोजन करने के बाद ही गोली का सेवन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।