Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: बिहार से गुजरात, असम और जम्‍मू के लिए ट्रेनों का एलान, यूपी के लोगों को भी फायदा

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jun 2021 06:31 PM (IST)

    IRCTC Indian Railway News बिहार से होकर असम जम्‍मू और गुजरात के लिए तीन नई ट्रेनों का एलान रेलवे ने किया है। इससे किशनगंज से लेकर मुजफ्फरपुर समस्‍तीपुर मोतिहारी और छपरा से लेकर पटना व बक्‍सर तक के लोगों को लाभ होगा।

    Hero Image
    बिहार के रास्‍ते तीन नई ट्रेनों का रेलवे ने किया एलान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। IRCTC, Indian Railway News: कोरोना का कहर थमते ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्‍या फिर से बढ़ानी शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत बिहार और उत्‍तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा गुवाहाटी से ओखा के बीच भी दो स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड.19 के मानकों का पालन करना होगा। इन ट्रेनों का फायदा बिहार के किशनगंज, कटिहार से लेकर समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, हाजीपुर, छपरा, बेगूसराय, पटना और बक्‍सर समेत कई जिलों के लोगों को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी स्‍टेशनों पर रुकेगी गुवाहाटी- जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस

    रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, धुपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ होते हुए 13.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 02.10 बजे हाजीपुर होते हुए गुवाहाटी 23.45 बजे पहुंचेगी।

    दूसरी ट्रेन मोतीहारी, गोरखपुर के रास्‍ते तय करेगी सफर

    05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जून से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ होते हुए 13.00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 23.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

    ओखा-गुवाहाटी पटना, बक्‍सर के रास्‍ते चलेगी

    दूसरी तरफ पांच जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को 05636 डाउन गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भाया न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जं., नवगछिया, खगड़िया जं., न्यू बरौनी जं., मोकामा जं., बख्तियारपुर जं., पटना जं., बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, आगरा फोर्ट, कोटा जं., बड़ोदरा जं., राजकोट होते हुए ओखा पहुंचेगी। वहीं 05635 अप ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी नौ जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को इसी रूट होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी। न्यू बरौनी जं. पर डाउन ट्रेन के आगमन का समय देर रात्रि 01: 10 बजे एवं प्रस्थान करने का समय 01:15 बजे है। वहीं अप ट्रेन के आगमन का समय दोपहर 01 बजकर 20 मिनट एवं प्रस्थान करने का समय 01 बजकर 25 मिनट है।

    comedy show banner
    comedy show banner