Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, एक साल बाद 15 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 10:11 PM (IST)

    IRCTC Indian Railway News भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का फिर से परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त से 05549/50 पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।

    Hero Image
    कोरोना संक्रमण कम होने के बाद कई ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ने लगी हैं। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले एक साल से अधिक समय से बंद पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का फिर से परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त से 05549/50 पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। पूर्णतया आरक्षित इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    गाड़ी संख्या 05549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को जयनगर स्टेशन से 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन  शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को पटना से 15.25 बजे प्रस्थान कर 21.40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर रुकेगी।

    कागजों पर ही दौड़ रही है पटना सासाराम सवारी गाड़ी

    पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन से सासाराम तक चलने वाली सवारी गाड़ी 53211-53212 का परिचालन केवल कागजों  तक ही सीमित रह गया है। रेलवे के वेबसाइट पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू दिखाया जा रहा है जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने के पहले ही इसे तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया था। बिहार दैनिक यात्री संघ के मंजुल कुमार दास, बीरेंद्र शर्मा, नंद किशोर प्रसाद, शोएब कुरैशी एवं उमेश प्रसाद ने बताया कि रेलवे के एप व्हेअर इज माई ट्रेन में 53211-53212 सासाराम-पटना सवारी गाड़ी परिचालन जारी दर्शाया जा रहा है। इस ट्रेन के परिचालन की दो बार घोषणा की गई। दोनों मर्तबा इसे रद कर दिया गया। इससे यात्रियों में काफी आक्रोश है। वहीं 63231-63232 पटना-मुगलसराय मेमू ट्रेन के परिचालन नहीं होने से पश्चिमी खंड की यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।