Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारः रेलवे ने रद किया 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन, भुवनेश्वर से दिल्ली तक जाने वालों की बढ़ेगी परेशानी

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 08:03 PM (IST)

    23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वालीं 12 जोड़ी एक्सप्रेस मेमू डेमू स्पेशल तथा भुवनेश्वर एवं सियादलह से खुलकर पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    रेलवे ने 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या में कमी होने पर 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वालीं 12 जोड़ी एक्सप्रेस, मेमू, डेमू, स्पेशल तथा भुवनेश्वर एवं सियादलह से खुलकर पूर्व-मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद रहेगा


    03360-59 पटना-सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 03358-57 पटना-दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा।

    03316-15 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 05247-48 सोनपुर-छपरा-सोनपुर, 05241-42 सोनपुर -पंचडेवरी-सोनपुर का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 03221-03222 पटना-आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

    मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद रहेगा


    03303-04 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 03388-87 धनबाद हावड़ा धनबाद अप में 23 मई तथा डाउन में 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेंगी। 05272-71 मुजफ्फरपुर-हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

    03305-06 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 03320-19 रांची-देवघर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 05554-53 जयनगर- भागलपुर -भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा। 

    पूमरे से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की बारंबारता में कमी/निरस्तीकरण

    भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 4 दिन चलने वाली 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21, 24, 27, 28 एवं 31 मई को निरस्त रहेगी। 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई माह में अब प्रत्येक बुधवार को होगा। इसका परिचालन 22, 25, 27, 29 मई एवं 01 जून को निरस्त रहेगा।

    02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन माह में अब रविवार को किया जाएगा। 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मई में सोमवार को किया जाएगा। 22 एवं 29 मई को 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तथा 23 एवं 30 मई को 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद रहेगा। 02287-88 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा।